Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Court Box Office Collection Day 2: रिलीज के दो दिन में फिल्म ने निकाल लिया बजट, वीकेंड पर छाप डाले इतने करोड़

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 16 Mar 2025 04:47 PM (IST)

    साउथ की फिल्मों कहानी के मामले काफी नई और यूनीक होती हैं। इन फिल्मों में रोमांस से ज्यादा थ्रिलर और सस्पेंस कॉन्टेंट देखने को मिलता है। ऐसी ही एक फिल्म तेलुगु स्टार प्रियदर्शी पुलिकोंडा लेकर आए जो कोर्ट रूम ड्रामा है। इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए रिलीज के दो दिन में ही अपना बजट पार कर लिया है। आइए एक नजर दूसरे दिन की कमाई पर डालें।

    Hero Image
    दो दिन में की बजट से दोगुना कमाई (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Court: State vs A Nobody Box Office Collection Day 2: होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म कोर्ट: स्टेट वर्सेज अ नोबडी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। मूवी बॉलीवुड की कई फिल्मों को टक्कर देने में भी कामयाब हुई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत अच्छी रही थी और अब इसने वीकेंड का भी अच्छा फायदा उठा लिया है। देखें फिल्म की कलेक्शन रिपोर्ट...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिनों में फिल्म ने किया जबरदस्त कारोबार

    बतौर निर्माता साउथ सुपरस्टार नानी ने इस मूवी को बनाने में अपनी साझेदारी रखी है। बॉक्स ऑफिस का आंकाड़ा रखने वाली साइट bollymoviereviewz.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 5.6 करोड़ से ओपनिंग ली थी। वहीं दूसरे दिन आते आते मूवी ने 7.2 करोड़ का कारोबार कर डाला है। इतना ही नहीं फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसके मुताबिक, फिल्म ने 2 दिनों में 15.90 लगभग 16 करोड़ की कमाई कर ली है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मूवी को महज 10 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया था।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- हिंदी भाषा पर नहीं थम रहा विवाद, Pawan Kalyan के बयान पर Prakash Raj ने किया पलटवार

    क्या है फिल्म की कहानी?

    फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक ईमानदार वकील की कहानी है, जो न्यायिक प्रणाली के रुख पर सवाल उठाते हुए 19 साल के आरोपी का बचाव करने के लिए एक चुनौतीपूर्ण मामला चुनता है। फिल्म की कहानी का दर्शकों पर गहरा प्रभाव पड़ा है। खासकर उन लोगों पर जो अदालती कार्यवाही और संवेदनशील विषयों के यथार्थवादी चित्रण की तारीफ करते हैं।

    Photo Credit- X

    प्रियदर्शी पुलिकोंडा, हर्ष रोशन, श्रीदेवी और शिवाजी ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। प्रियदर्शी को उनके अभिनय के लिए फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म में कई दमदार डायलॉग्स फिल्माए गए हैं जिसे आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए।

    डायरेक्टोरियल डेब्यू जमाया रंग

    बताते चलें कि कोर्ट फिल्म राम जगादीश का डायरेक्टोरियल डेब्यू है। इस फिल्म का निर्माण प्रशांति टिपिरनेनी ने वॉल पोस्टर सिनेमा के तहत किया था, जिसमें नानी ने फिल्म प्रोड्यूस किया है। इससे पहले प्रदीप रंगनाथन की फिल्म ड्रैगन ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल दिखाया था और 100 करोड़ का कारोबार किया था। अब देखना है कि कोर्ट फिल्म कितने दिनों में अपना बजट निकाल पाती है।

    ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस के बाद Rajinikanth ने ओटीटी पर बनाया रिकॉर्ड, रिलीज से पहले Coolie ने कमाए 120 करोड़?