बॉक्स ऑफिस के बाद Rajinikanth ने ओटीटी पर बनाया रिकॉर्ड, रिलीज से पहले Coolie ने कमाए 120 करोड़?
रजनीकांत (Rajinikanth) साउथ के सुपरस्टार माने जाते हैं। दिग्गज अभिनेता जिस भी फिल्म में काम करते हैं उसका क्रेज दर्शकों के बीच अलग तरह का देखने को मिलता है। बॉक्स ऑफिस पर भी उनकी फिल्में जबरदस्त कमाई करती हैं। इस वक्त वो अपनी आगामी फिल्म कुली (coolie) को लेकर सुर्खियों में है जिसने रिलीज से पहले ही 120 करोड़ अपने नाम कर लिए हैं। आइए जानें कैसे...

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rajinikanth Starrer Coolie: सुपरस्टार रजनीकांत फैंस एक बार फिर से एंटरटेन करने वापस आ रहे हैं। दिग्गज अभिनेता इस बार सिल्वर स्क्रीन पर कुली का किरदार अदा करने वाले हैं जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। मगर एक हैरान करने वाली खबर भी सामने आ रही है। पिक्चर की ओटीटी डील पर बड़ी अपडेट सामने आई है जिसमें मूवी का जबरदस्त फायदा हुआ है।
ओटीटी की सबसे महंगी फिल्म कुली
कोईमोई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन प्राइम वीडियो ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स को 120 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं। हालांकि, दैनिक जागरण इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है। गौर करने वाली बात ये है कि अभी तक रजनीकांत की किसी भी फिल्म को इतने बड़े अमाउंट में नहीं खरीदा गया है। अभिनेता के करियर की सबसे बड़ी ओटीटी डील साबित हुई है। इससे पहले उनकी सुपरहिट फिल्म 'जेलर' के डिजिटल राइट्स भी अमेजन प्राइम ने 100 करोड़ रुपये में खरीदे थे।
ये भी पढ़ें- 'तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती', तीन-चार शिफ्टों में काम करते थे Shashi Kapoor, ऐसे कमाया नाम
क्या होगी कुली की कहानी?
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही 'कुली' में दर्शकों के लिए मेकर्स ने जबरदस्त एक्शन फिल्माया है। फिलहाल मूवी की कहानी को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। मगर कई जगह दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में वो नकारात्मक रोल में दिखाई दे सकते हैं। रजनीकांत के अलावा फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी और उपेंद्र राव जैसे बड़े सितारे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। श्रुति हासन, सौबिन शाहिर और सत्यराज भी फिल्म महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते दिखेंगे। पुजा हेगड़े के फैंस के लिए भी खुशखबरी है। फिल्म के स्पेशल डांस नंबर में वो दिखाई देंगी।
जेलर 2' में भी आएंगे नजर
कुली से पहले रजनीकांत फिल्म 'वेट्टैयन' में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन टीजे ज्ञानवेल ने किया था। इस पुलिस एक्शन ड्रामा में उन्होंने एक आईपीएस अधिकारी का किरदार निभाया था। फिल्म को दर्शकों की भरपूर प्यार मिला था। 'कुली' के अलावा रजनीकांत 'जेलर 2' में भी दिखेंगे जिसकी शूटिंग फिलहाल चालू है। अब देखना है अभिनेता फैंस के लिए क्या नया लेकर आते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।