ओटीटी की टॉप एक्ट्रेस, स्लिप डिस्क के बावजूद घटाया 30 किलो वजन, अब जीता IIFA अवॉर्ड
फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी दुनिया है जहां पर एक कलाकार कैसे दिखता है उसकी लुक कितना शानदार है ये जरूरी माना जाता है। कई बार तो एक्टर्स को मोटापे के कारण काफी ट्रोलिंग सहनी पड़ती है। खासकर ये सारी चीजें एक्ट्रेसेस के लिए काफी जरूरी मानी जाती हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक अभिनेत्री के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने 30 किलो वजन घटा लिया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कौन है जो फिट बॉडी की चाहत नहीं रखता है, आम लोग हो या बॉलीवुड के हिरो हिरोइन सभी अपने फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं जिससे वह सेहतमंद और आकर्षक दिख सके क्योंकि 'आज के दौर में जो दिखता है वही बिकता हैं'। हालांकि सबके लिए फिट हो जाना इतना आसान नहीं होता है। कई लोगों को वजन घटाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है और मुश्किलों से होकर गुजरना पड़ता है।
ओटीटी की भी एक ऐसी अभिनेत्री रही हैं जो अपने बढ़ते वजन और आत्म-संदेह से जूझ रही थीं। लेकिन उनकी जिंदगी में एक ऐसा टर्निंग पॉइंट आया जब उन्होंने अपने आदर्श ऋतिक रोशन की फिटनेस जर्नी को फॉलो करना शुरू किया। आइए जानते हैं इनके बारे में...
"सबसे मोटा बच्चा मानी जाती थी"
हम जिस अदाकारा की बात कर रहे हैं उनका नाम है श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhry)। एक्ट्रेस को आपने अमेजन प्राइम वीडियो की फेमस सीरीज बंदिश बैंडिट्स में देखा होगा। वो अक्सर ही अपनी प्रेरणादायक फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन कहानी को लेकर सुर्खियों में रही हैं। एक बार अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था, 'मैं हमेशा से कमरे में सबसे मोटा बच्चा मानी जाती थी।
Photo Credit- Instagram
ऐसा लगता था कि चाहे मैं कुछ भी कर लूं, वजन कम नहीं कर सकती। शायद मुझे मोटिवेशन की कमी थी। फिर मेरी जिंदगी में ऋतिक रोशन आए। एक फैन गर्ल के रूप में, उनकी फिटनेस जर्नी ने मुझे गहराई से प्रेरित किया। उन्होंने अपनी परेशानियों और उन पर काबू पाने की बात खुलकर की, और इससे मुझे एक दिन जीतने की प्रेरणा मिली। मैंने भी अपनी फिटनेस पर काम करने का निर्णय लिया।'
ये भी पढ़ें- Bandish Bandits 2 की श्रेया चौधरी ने खेली थी फूलों से होली, बताया बॉलीवुड के किस एक्टर को लगाना चाहती हैं रंग
फोटो के कैप्शन में कही दिल की बात
एक्ट्रेस ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़ी कुछ फोटोज भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं। जिसके कैप्शन में उन्होंने कहा था, 'मैं कई परेशानियों से गुजर रही थी और मुझे लगातार फिट और एक्टिव रहने की सलाह दी जाती थी। फिर मैंने ऋतिक रोशन के विचार पढ़े कि कैसे उन्होंने खुद को फिट रखा और उतार-चढ़ाव संभाले। वह मेरे बचपन के क्रश हैं और मुझे लगता है कि मेरी फिटनेस जर्नी के लिए मैं उन्हें श्रेय देती हूं।
Photo Credit- Instagram
अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने से मुझे उस जुनून का पीछा करने में मदद मिली, जो हमेशा से मेरा सपना था…अभिनय। तो, यहां मैं हूं…अच्छे और बुरे दिनों से जूझते हुए, और अपने लक्ष्य पर नजर टिकाए हुए। आप सभी के प्यार और प्रेरणा के लिए धन्यवाद...2025 को और भी फिट बनाने के लिए तैयार।'
आईफा जीतकर मां को किया याद
अब अभिनेत्री श्रेया चौधरी ने आईफा 2025 में ट्रॉफी जीत ली है। एक्ट्रेस ने इस खुशी का इजहार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया था। श्रेया चौधरी को 'बंदिश बैंडिट्स 2' में सर्वश्रेष्ठ (महिला) लीड रोल निभाने के लिए आईफा की तरफ से अवॉर्ड दिया गया था। एक्ट्रेस ने ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'मां मैं एक आईफा ट्रॉफी जीत गई। बंदिश बैंडिट्स 2 लीड रोल निभाने के लिए आईफा की तरफ से अवार्ड मिला है। इसका बहुत शुक्रिया। मेरा सबसे बड़ा सपना सच हुआ है। मैं बहुत खुश हूं। इस अवॉर्ड के लिए जूरी का बहुत धन्यवाद। यह सिर्फ मेरा नहीं है। मैं इसके हर कण की कर्जदार हूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।