Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bandish Bandits 2 की श्रेया चौधरी ने खेली थी फूलों से होली, बताया बॉलीवुड के किस एक्टर को लगाना चाहती हैं रंग

    वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज के बाद से ही छाई हुई है। श्रेया चौधरी ने इसमें तमन्ना का रोल किया है। अपने दमदार अभिनय के लिए श्रेया को इस सीरीज के लिए आईफा अवार्ड भी मिला था। अब होली के खास मौके पर एक्ट्रेस ने बताया कि उनका पसंदीदा त्योहार क्या है और इसे वो कैसे मनाना चाहेंगी।

    By Priyanka singh Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 13 Mar 2025 07:26 PM (IST)
    Hero Image
    बंदिश बैंडिट्स 2 की श्रेया चौधरी (Photo: Instagram)

    प्रियंका सिंह, मुंबई। वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स 2 की अभिनेत्री श्रेया चौधरी के लिए इस बार होली दोगुनी खुशियां लाई है। हाल ही में श्रेया को इस सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का आइफा अवार्ड मिला है। होली के मौके पर हमने उनसे कुछ सवाल किए जिसका उन्होंने बड़ी फुर्ती से जवाब दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली के दिन घर पर खास क्या होता है?

    मेरी मां महाराष्ट्रीयन हैं तो हमारे यहां पूरण पोली (गुड़ और दाल के भरावन से बनी रोटी) बनती है। मेरी मां और नानी मिलकर बनाती हैं। होली पर सुबह से मेरा मूड अच्छा रहता है, क्योंकि पता होता है कि ब्रेकफास्ट में पूरण पोली और तूप (घी) मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: Bandish Bandits 2 की 'तमन्ना' की हॉटनेस के आगे सब हैं फेल, रियल लाइफ में दिखती हैं प्रोपर पटोला

    होली पर घर में सबसे पहले किसे रंग लगाती हैं?

    माता-पिता और नानी को लगाती हूं।

    कोई फिल्मी होली पार्टी रही है, जिसमें जाने का मन हो?

    मैं किसी फिल्मी पार्टी में नहीं गई हूं, लेकिन बच्चन सर की होली पार्टी की चर्चा सुनी थी।

    किन गानों के बिना होली अधूरी है?

    बच्चन साहब के होली के गाने रंग बरसे..., होली खेले रघुबीरा... तो बजने ही हैं। इसके अलावा बलम पिचकारी... गाना भी है। बलम पिचकारी गाना तो इतना पसंद है कि मैं डांस करने लग जाती हूं। थिएटर में यह फिल्म देखते समय ये गाना आने पर वहां भी डांस करने लगी थी। हमारी फिल्मों में होली इतनी खूबसूरती से फिल्माई जाती है कि लगता है कि उसी तरह होली मनानी है, जैसे रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण या बच्चन साहब ने अपनी फिल्मों में मनाई है।

    होली पर नए कपड़े मिलते थे या पुराने कपड़ों में ही खेलनी पड़ती थी?

    सच कहूं तो मुझे समझ नहीं आता कि लोग नए कपड़े क्यों पहनते हैं। पांच मिनट होली खेलने के बाद कुछ पता नहीं चलेगा कि नया है या पुराना।

    पानी वाली होली खेलती हैं या गुलाल संग?

    पर्यावरण को लेकर थोड़े सतर्क हो गए हैं तो पानी वाली होली खेलना कम हो गया है। जब स्कूल में थी तो गीले रंगों वाली होली खेलना बहुत अच्छा लगता था। जिस बिल्डिंग में रहती थी, वहां शावर डांस हुआ करता था। वैसे गुलाल की होली भी मजेदार होती है।

    कोई अनोखी होली याद है?

    -हां, एक बार मैंने फूलों से होली खेली थी। यह कोविड से पहले की बात है।

    किस रंग से खुद को जोड़कर देखती हैं?

    -हाल ही में रंगों से प्यार हुआ है। कुछ महीनों पहले तक मैं ज्यादातर सफेद, काले रंग के परिधान पहनती थी। आजकल लाल, नारंगी रंग पसंद आ रहे हैं।

    बालीवुड में किसे रंग लगाना चाहेंगी?

    जिनका मैंने जिक्र किया, उन कलाकारों के संग होली के गानों पर डांस करना है। वैसे मुझे परिवार और दोस्तों के साथ होली खेलने में ज्यादा खुशी होती है।

    यह भी पढ़ें: Bandish Bandit Season 2: प्यार और म्यूजिकल फ्यूजन के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन रिलीज हो रही सीरीज