Bandish Bandit Season 2: प्यार और म्यूजिकल फ्यूजन के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन रिलीज हो रही सीरीज
Bandish Bandit Season 2 बंदिश बैंडिट्स सीरीज के फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आ रही है। चार साल पहले आए इस म्यूजिकल ड्रामा शो को लोगों ने जमकर प्यार दिया था। सीरीज में फिल्माए गानें तो आज भी लोगों के बीच पॉपुलर हैं। अब शो की कहानी एक नए लेवल पर जाने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं कब रिलीज हो रहा दूसरा सीजन?

नई दिल्ली: Bandish Bandit Season 2: प्राइम वीडियो की फेमस वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' दिसंबर में नए सीजन के साथ लौट रही है। सीरीज को जल्द ही ओटीटी पर प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का पहला पोस्टर शेयर किया है। भारतीय शास्त्रीय संगीत के राग और रॉक-पॉप बीट्स का मैशअप एक बार फिर कुछ मजेदार क्रिएट करने वाला है।
कब रिलीज होगी बंदिश बैंडिट्स 2?
अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित और आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित 'बंदिश बैंडिट्स' 13 दिसंबर को जारी किया जाएगा। म्यूजिकल ड्रामा शो में परिवार और उसकी विरासत की कहानी को दिखाया गया है। इसके साथ ही शो में आपको किरदारों की अपनी पहचान और पुराने-नए के बीच बैलेंस बनाने जैसे मुद्दे भी देखने को मिलते हैं। 'बंदिश बैंडिट्स' में ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी लीड रोल में हैं।
दोनों की कैमिस्ट्री ने खूब लाइमालइट बटोरी थी। इस बार शो में कई नए चहरे नजर आने वाले हैं। पोस्टर में दिव्या दत्ता और यशस्विनी दयामा नजर आ रहे हैं। इसके अलावा पोस्टर में राजेश तैलांग और अतुल कुलकर्णी भी अपने ऑन-स्क्रिन वाले अंदाज में दिख रहे हैं।
बंदिश बैंडिट्स के गाने
सीरीज के गाने काफी हिट हुए थे। खासकर 'सजन बिन' और 'छेड़खानियां' को काफी वायरल हुआ था। शास्त्रीय संगीत और मॉर्डन पॉप का मिक्स लोगों को काफी पसंद आया था। ऋत्विक भौमिक (राधे) और श्रेया चौधरी (तमन्ना) के अलावा शो में नसीरुद्दीन शाह, शीबा चड्ढा, राजेश तैलांग जैसे एक्टर्स भी नजर आए थे। पहले सीजन के जरिए मेकर्स ने राजस्थान की संस्कृति को दिखाया था।

Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Kal Ho Naa Ho Re-Release: फिर इमोशनल करेगी 'अमन और नैना' की अधूरी प्रेम कहानी, इस दिन होगी री-रिलीज
सीजन 2 को लेकर क्या बोले अमृतपाल सिंह बिंद्रा?
सीजन 2 पर बात करते हुए अमृतपाल सिंह ने कहा, 'बंदिश बैंडिट्स एक ऐसी सीरीज है जिस पर हमें गर्व है। पहले सीजन में हमारा एम भारतीय शास्त्रीय संगीत को प्रामाणिक तरीके से सामने रखना था और आधुनिकता के बीच के स्ट्रगल को दिखाना था। जिसे शायद ही पहले दिखाया गया है'। दूसरे सीजन में मेर्कस वहीं से कहानी को आगे बढ़ाने वाला हैं जहां से उन्हें छोड़ा गया था। इस बार राधे और तमन्ना के बीच का टकराव एक अलग लेवल पर दिखने वाला है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।