Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Impossible 8 Teaser: आखिरी मिशन पर लौटे Tom Cruise, रोमांच से भरपूर मिशन इम्पॉसिबल 8 का टीजर-ट्रेलर

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 12 Nov 2024 11:17 AM (IST)

    Mission Impossible – The Final Reckoning teaser trailer टॉम क्रूज की मोस्ट पॉपुलर एक्शन फ्रेंचाइजी मिशन इंपोसिबल की दुनियाभर में तगड़ी फैन फोलोइंग है। इस वक्त एक्टर मिशन इम्पॉसिबल के 8वे पार्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज देते हुए फिल्म का टीजर-ट्रेलर जारी कर दिया है। आइए बताते हैं फिल्म में इस बार एक्टर किस नए मिशन को पूरा करने निकलने वाले हैं।

    Hero Image
    मिशन इंपोसिबल 8 का ट्रेलर-टीजर रिलीज (Photo Credit-Instagram)

     नई दिल्ली: Mission: Impossible – The Final Reckoning teaser trailer: टॉम क्रूज के फैंस को उनकी फिल्मों का इंतजार बेसब्री से रहता है। एक्टर के जबरदस्त एक्शन और स्टंट की दुनिया दीवानी है। खासकर, उनको पॉपुलर एक्शन फ्रेंचाइजी 'मिशन इंपॉसिबल' के लिए जाना जाता है। फिल्म के हर पार्ट में एक्टर का नया रूप और हैरतअंगेज स्टंट देखने को मिलता है जो हमेशा के लिए यादगार बन जाता है। इसी कड़ी में अब फ्रेंचाइजी के आखिरी पार्ट का टीजर-ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा है मिशन इंपोसिबल 8 का ट्रेलर?

    ट्रेलर में टॉम क्रूज के सामने एक बार फिर नई चुनौती है। फिल्म के आखिरी पार्ट का नाम ‘मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ है। ट्रेलर में टॉम कह रहे हैं, "हमारी जिंदगी किसी एक काम से जाहिर नहीं होती। जो चीजें हम चुनते हैं हमारी जिंदगी उन सब चीजों का एक सम-अप है। आप जो कुछ भी थे, आपने जो कुछ भी किया, वो यहां तक पहुंच चुका है।" इस बार एक्टर अपने मिशन को पूरा करने गहरे समंदर में उतरने वाले हैं। खास बात ये भी है कि 62 साल के टॉम क्रूज के अंदर एक्शन का कीड़ा अब भी खतरनाक स्टंट करने से पीछे नहीं हटता।

    ये भी पढ़ें- Avatar 3: कैसी होगी पेंडोरा की दुनिया, सामने आई पहली झलक, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा

    टॉम क्रूज की बात सुन फैंस हुए इमोशनल

    ट्रेलर के अंत में टॉम कहते नजर आ रहे हैं, "मैं चाहता हूं कि आप मुझ पर एक आखिरी बार भरोसा करें"। एक्टर की ये लाइन सुनकर फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं। माना जा रहा है कि ये फिल्म मिशन इंपॉसिबल

    की आखिरी किश्त होने वाली है। ट्रेलर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा, "ये एक पूरे दौर का अंत है। किंग अपना आखिरी शब्द कहेगा"। वहीं एक ने लिखा, "एक आखिरी मिशन, लेकिन लीजेंड हमेशा रहते हैं"। बता दें कि फिल्म 23 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज की जाने वाली है।

    1996 में शुरु हुई थी पॉपुलर एक्शन फ्रेंचाइजी

    भले ही ये 'मिशन इंपोसिबल' की आखिरी फिल्म हो लेकिन फैंस के दिलों में फिल्म के लिए जो खास जगह है वो हमेशा रहेगी। इस एक्शन फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 1996 में हुई थी। मिशन इम्पॉसिबल का दूसरा पार्ट साल 2000 में आया था। वहीं तीसरी फिल्म 2005 में रिलीज की गई थी। चौथी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल छह साल के गैप पर 2011 में थिएटर्स में पहुंची थी। इस फ्रेंचाइजी में अनिल कपूर ने भी एक कैमियो रोल प्ले किया था। पांचवा पार्ट और छठा पार्ट 2015 और 2018 में रिलीज हुआ था। फिल्म का सातवां पार्ट पिछले साल 2023 में आया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

    ये भी पढ़ें- Mission Impossible 8 के सेट पर टॉम क्रूज से मिलीं Avaneet Kaur, बोलीं- 'खुद पर नहीं हो रहा यकीन'