Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Impossible 8 के सेट पर टॉम क्रूज से मिलीं Avaneet Kaur, बोलीं- 'खुद पर नहीं हो रहा यकीन'

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 09:09 AM (IST)

    हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म Mission Impossible 8 को लेकर सुपरस्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। अब उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) का नाम भी चर्चा में आ गया है। हाल ही में उन्होंने मिशन इम्पॉसिबल के सेट पर टॉम क्रूज से खास मुलाकात की है जिसकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

    Hero Image
    टॉम क्रूज और अवनीत कौर (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें 62 वर्षीय अभिनेता टॉम क्रूज (Tom Cruise) का नाम जरूर शामिल होता है। इस वक्त अपनी मोस्ट पॉपुलर एक्शन थ्रिलर फ्रेंचाइजी मिशन इम्पॉसिबल की आठवीं किस्त को लेकर टॉम चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा इंडिया की फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) की वजह से भी टॉम क्रूज का नाम सुर्खियां बटोर रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में मिशन इम्पॉसिबल 8 (Mission Impossible 8) के सेट पर अवनीत ने इस हॉलीवुड सुपरस्टार के साथ मुलाकात की है और लेटेस्ट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी भावनाएं भी व्यक्त की हैं। 

    टॉम क्रूज से मिलीं अवनीत कौर

    टॉम क्रूज से मिलने के चलते अवनीत कौर इस वक्त लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इस खास मुलाकात की तस्वीरों को 23 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इन फोटोज में अवनीत मिशन इम्पॉसिबल के सेट पर टॉम क्रूज के साथ दिखाई दे रही हैं। इन दोनों की ये लेटेस्ट तस्वीरें फिलहाल फैंस के बीच चर्चा का नया विषय बन गई हैं। इन फोटोज के कैप्शन में अवनीत ने लिखा है-

    ये भी पढ़ें- ज्वेलरी पहनने के बाद भी नहीं दिया क्रेडिट, Avneet Kaur पर ब्रांड ने लगाए आरोप

    मैं अब भी अपने आप को पिंच कर रही हूं, क्योंकि मुझे ये यकीन नहीं हो रहा कि मैं टॉम क्रूज से मिली हूं, वो भी मिशन इम्पॉसिबल के सेट पर। ये वाकई बेहद खास लम्हा रहा और अपने आंखों के सामने टॉम क्रूज को स्टंट करते देखना और उनका समर्पण काबिल एक तारीफ है। क्या शानदार अनुभव है रहा, जिसके बारे में और भी कुछ बयां करने के लिए मैं बेताब हूं। 

    इस तरह से अवनीत कौर ने टॉम क्रूज संग अपनी पहली मुलाकात का अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया है। आलम ये है कि इन दोनों सेलेब्स की ये तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही हैं और फैंस इन पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं। 

    कब रिलीज होगी मिशन इम्पॉसिबल 8

    हॉलीवुड सिनेमा जगत की सबसे सफल फिल्म फ्रेंचाइजी में टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल का नाम मौजूद रहता है। आने वाले समय में टॉम इस मूवी का 8वां पार्ट लेकर आ रहे हैं, जिसकी शूटिंग फिलहाल खत्म होने के कगार पर है।

    अवनीत कौर ने अपनी पोस्ट मिशन इम्पॉसिबल 8 की रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया है और बताया है कि 23 मई 2025 को ये एक्शन थ्रिलर मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बता दें कि इस मूवी का टीजर ट्रेलर मेकर्स की तरफ से सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। 

    ये भी पढ़ें- ब्रिटेन में पांच साल बिताने के बाद वापस अपने देश अमेरिका लौटे Tom Cruise