Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन में पांच साल बिताने के बाद वापस अपने देश अमेरिका लौटे Tom Cruise

    Updated: Tue, 15 Oct 2024 05:17 PM (IST)

    टॉम क्रूज (Tom Cruise) वर्ल्ड के टॉप सेलिब्रिटीज में से एक हैं। एक्टर जहां भी जाएं उन्हें देखने के लिए फैंस क्रेजी हो जाते हैं। हाल ही में मिशन इम्पॉसिबल (Mission Impossible) एक्टर ने पेरिस ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी में शिरकत की। अब अपने सारे काम निपटाने के बाद एक्टर अमेरिका वापसी के लिए तैयार हैं। एक्टर ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की।

    Hero Image
    टॉम क्रूज ने बताया घर जाकर खुश हूं

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। पिछले पांच साल यूके में बिताने के बाद टॉम क्रूज कथित तौर पर अपने देश अमेरिका वापस जा रहे हैं। मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी का काम पूरा हो चुका है। ऐसे में टॉम अमेरिका वापस आकर अपने दोस्तों और बेटे से मिलना चाहते हैं। पिछले काफी समय से अपने कुछ प्रोजेक्ट्स की वजह से The Mission: Impossible एक्टर ब्रिटेन में ही रह रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वापस अपने घर लौटेंगे टॉम क्रूज

    टॉम क्रूज ने लंदन में एक पेंटहाउस में खरीदा है जिसमें उन्होंने काफी ज्यादा पैसा भी खर्च किया है, लेकिन अब जब मिशन: इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट II का शूट पूरा हो चुका है, तो वह अपने घर अमेरिका वापस लौटना की तैयारी में हैं।

    यह भी पढ़ें: Venom The Last Dance trailer: फाइनल ट्रेलर रिलीज, Marvel के मोस्ट पावरफुल कैरेक्टर Knull को देख चौंके फैंस

    पांच साल ब्रिटेन में बिताए

    एक सूत्र ने द सन को बताया,"टॉम ने पांच साल के लिए यूके को अपना घर माना और उन्हें यहां बेहद अच्छा लगता है।" वहीं क्रूज ने भी एक बातचीत में ब्रिटेन के प्रति अपना प्यार जताया था। एक्टर ने द सन से बातचीत में कहा था कि मैंन ब्रिटने में बहुत सारा टाइम बिताया है और ये सिर्फ काम की वजह से नहीं है, मुझे यहां रहना अच्छा लगता है।

    क्रूज की वापसी भी ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका तूफान मिल्टन के बाद के हालात से निपट रहा है। इस तूफान ने कई राज्यों में तबाही मचा दी थी। फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर में उनका अपार्टमेंट तूफान की राह में था।

    टॉम क्रूज को हुई तूफान की चिंता

    रिपोर्टों से यह भी संकेत मिले हैं कि क्रूज को हाल ही में लंदन में तूफान की विनाशकारी खबर के बीच चिंतित देखा गया था। सेंट लूसी काउंटी में 100 से अधिक घर नष्ट हो गए, और फ्लोरिडा के लाखों निवासियों को घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उनके पास 2016 से अपना क्लियरवॉटर अपार्टमेंट है और साइंटोलॉजी के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय के निकट होने के कारण उन्हें वहां रहना पसंद है।

    टॉम क्रूज के आने वाले प्रोजेक्ट्स

    पिछले दिनों टॉम क्रूज ने पेरिस ओलंपिक में एक स्टंट परफॉर्म किया था जब उनकी फीमेल फैंस उन्हें देखकर हैरान हो गई थीं। वहीं क्लोजिंग सेरेमनी में अपने फेवरेट एक्टर को देखकर लोग सेल्फी खिंचाने के पीछे पागल हो गए। टॉम क्रूज की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो वह 'मिशन इम्पॉसिबल- डेड रिकॉनिंग पार्ट 2' में नजर आएंगे। हॉलीवुड की ये धमाकेदार फिल्म 23 मई, 2025 को रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Tom Cruise को देखते ही होश खो बैठी फीमेल फैन, 160 फीट से छलांग लगाकर एक्टर ने दिखाया अपना जलवा