Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी जया बच्चन संग Amitabh Bachchan की 52वीं होली, इन सितारों ने भी धूमधाम से मनाया रंगों के त्योहार का जश्न

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 16 Mar 2025 12:23 PM (IST)

    रंगों का त्योहार होली खुशी और उत्साह का फेस्टिवल है इस मौके पर पूरा बॉलीवुड भी होली के रंग में रंग जाता है। कई सेलेब्स ने इस त्योहार पर अपने परिवार की खास झलक साझा की थी। अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के साथ रोमांटिक अंदाज में फोटो खिंचवाई थी जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए देखते हैं सेलेब्स ने इस फेस्टिवल को कैसे खास बनाया।

    Hero Image
    13 मार्च को मनाया गया था होलिका दहन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में होली की त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया गया था। 13 मार्च को होलिका दहन हुआ था जिसकी खूबसूरत झलक बॉलीवुड में भी देखने को मिली थी। बॉलीवुड पर भी इस त्योहार का अलग ही रंग चढ़ता है। इस बीच अब सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन और उनकी वाइफ जया की एक फोटो वायरल हो रही है जिसपर यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्वेता बच्चन ने दिखाई माता-पिता की खास झलक

    होली के खास मौके पर श्वेता बच्चन ने पापा अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर होलिका दहन 2025 की है। तस्वीर देखने के बाद फैंस फोटो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। तस्वीर बच्चन परिवार के घर के गार्डन में हुए होलिका दहन की है। इसमें अमिताभ बच्चन और जया होलिका दहन के खास पलों को यादगार बना रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- हिंदी भाषा पर नहीं थम रहा विवाद, Pawan Kalyan के बयान पर Prakash Raj ने किया पलटवार

    मुस्कुराहट ने खींचा सबका ध्यान

    फोटो में एक तरफ होलिका दहन होता दिख रहा है और दूसरी तरफ बिग बी जया बच्चन को मुस्कुराते हुए देख रहे हैं। दोनों का साथ बेहद प्यारा लग रहा है। अमिताभ ने पत्नी के कंधे पर हाथ रखा है और उनकी मुस्कुराहट उनके बीच के प्यार की कहानी को बयां कर रही है।

    Photo Credit- Instagram

    दोनों की साथ में ये 51वीं होली है। अमिताभ और जया 3 जून 1973 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने ‘शोले’, ‘सिलसिला’, ‘जंजीर’, ‘अभिमान’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया है।

    कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

    अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बाद अगर किसी सेलेब्स की होली यादगार रही है तो वो कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर त्योहार की कुछ फोटोज शेयर की थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

    एक वीडियो में वो विक्की को गाल पर खूब सारा गुलाल लगा रही होती हैं। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। क्यूट कपल से फैंस की नजरें नहीं हट रही हैं। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ, अल्लू अर्जुन, अक्षय कुमार,महेश बाबू, अजय देवगन, सनी देओल, रणदीप हुड्डा, राशा थडानी जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर फैंस को रंगों के त्यौहार की शुभकानाएं दी थीं।

    वरुण धवन

    विक्की कौशल के अलावा वरुण धवन ने भी इस साल की होली बड़ी धूम-धाम से मनाई थी। इस बार अभिनेता ने फिल्म के सेट पर ही होली मनाई जिसका एक वीडियो भी उन्होंने अपने अकाउंट पर साझा किया था। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के सेट से एक्टर ने अपने को-स्टार मनीष पॉल के साथ होली मनाई थी।

    वीडियो शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी होली #sunnysanskarikitulsikumari के सेट से आपको शुभकामनाएं,बीटीएस हम आपका हमारा नया होली गाना सुनने का इंतजार नहीं कर सकते। जल्द ही…"

    अक्षय कुमार की सुखद याद में होली

    वहीं अक्षय कुमार ने भी अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो को शेयर किया था और त्योहार की बधाई दी थी। कैप्शन में अभिनेता ने लिखा था, 'कुछ त्योहार सिर्फ मनाए नहीं जाते, बल्कि जिए जाते हैं। बचपन में पानी की लड़ाई से लेकर गुलाल से भरी सड़कों तक, होली एक ऐसा त्योहार है, जो सबसे सुखद यादों के साथ हर साल वापस आता है। ये साल आपके लिए खुशियों के साथ रंग लेकर आए और हमेशा आपके साथ रहे। हैप्पी होली।'

    ये भी पढ़ें- Bhoot Bangla में अक्षय कुमार के साथ मिलकर धमाल मचाएगा ये स्टार, जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया सरप्राइज