Bhoot Bangla में अक्षय कुमार के साथ मिलकर धमाल मचाएगा ये स्टार, जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया सरप्राइज
हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का मजा अलग होता हैं। ऐसी फिल्में हंसाने के साथ डराती भी हैं। अक्षय कुमार भी ऐसी ही एक फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसका नाम भूत बंगला है। फिल्म की रिलीज डेट से लेकर इसकी कास्ट को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। इसी कड़ी में एक और अभिनेता का नाम फिल्म से जुड़ गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bhoot Bangla: पिछले कुछ वक्त से सिल्वर स्क्रीन पर हॉरर कॉमेडी फिल्मों का दबदबा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर एक बार फिर से फिल्मों की दुनिया में उतर आए हैं जिनका नाम है प्रियदर्शन (Priyadarshan)। निर्देशक इस वक्त भूत बंगला को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में लीड रोल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) निभाने वाले हैं।
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इस बीच एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है जो मूवी की कास्टिंग से जुड़ी हुई है। निर्माताओं ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने एक नए कलाकार की फिल्म में एंट्री का ऐलान किया है। आइए जानें कौन हैं एक्टर...
भूत बंगला में दिखेगा एक्टर का धमाल
भूत बंगला का इंतजार फैंस काफी वक्त से कर रहे हैं जिसके पीछे का सबसे बड़ा कारण प्रियदर्शन हैं। उन्होंने अपने करियर में जितनी फिल्में बनाई उन में से ज्यादातर ने सिनेमाघरों में धमाल मचाया है। यही वजह है कि जनता एक्साइटेड है कि निर्देशक इस बार क्या नया पेश करने वाले हैं। अक्षय कुमार का नाम तो पहले ही मूवी से जुड़ चुका है। अब फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी ने जिस कलाकार को पिक्चर के लिए कास्ट किया है उसके चेहरे से भी पर्दा उठा दिया है। फिल्म में अब जीशु सेनगुप्ता भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
Photo Credit- Instagram
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, 'पोस्ट में लिखा है कि शानदार जीशु सेनगुप्ता को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भूत बांग्ला में उनका जादू देखने के लिए उत्साहित हैं। यह एक रोमांचक सफर होने वाला है।'
ये भी पढ़ें- 'फिल्म की कास्टिंग में दोस्तों को देती हैं प्राथमिकता', Adi Irani ने खुलेआम Zoya Akhtar पर साधा निशाना
25 साल बाद जमेगा इस जोड़ी का रंग
इस फिल्म से दर्शकों अक्षय और प्रियदर्शन की हिट जोड़ी साथ दिखने वाली है। बीच में खबर आई थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू भी 25 साल बाद अभिनेता के साथ नजर आने वाली हैं। दोनों को आखिरी बार हेरा फेरी में साथ देखा गया था। भूत बांग्ला का निर्माण शोभा कपूर और एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने किया जा रहा है।
Photo Credit- Instagram
फिल्म के बारे में..
फिल्म के बारे में बात करते हुए प्रियदर्शन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह हॉरर-कॉमेडी स्पेस में एक नया चरण होगा। भूत बंगला पौराणिक कथाओं और काले जादू पर आधारित है। यह हमारे वेदों और यहां तक कि महाभारत से प्रेरित है, लेकिन काला जादू प्रमुख विषय है। यह एक मजेदार फिल्म है।’ साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया था कि उनकी फिल्म की कहानी महमूद की इसी नाम की फिल्म से कोई समानता नहीं है। अब देखना है कि मूवी रिलीज के बाद क्या कमाल कर के दिखाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।