'फिल्म की कास्टिंग में दोस्तों को देती हैं प्राथमिकता', Adi Irani ने खुलेआम Zoya Akhtar पर साधा निशाना
जोया अख्तर (Zoya Akhtar) फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर डायेक्टर्स में से एक मानी जाती हैं। जोया ने एक से एक फिल्मों को निर्देशन किया है। मगर हाल ही में एक खबर सामने आ रही है जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ने खुलासा किया है कि जोया ने उन्हें बिना किसी नोटिस के ही अपनी फिल्म से बाहर निकाल दिया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अरुणा ईरानी के भाई अभिनेता आदि ईरानी (Adi Irani) ने कई फिल्मों में काम किया मगर वो शोहरत उन्हें कभी नहीं मिली जिसके वो हकदार थे। अभिनेता को दिल, बेटा और बाजीगर जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
इन दिनों वो अपने इंटरव्यूज को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। अभिनेता कई मशहूर सेलेब्स पर आरोप भी लगाए हैं जिसमें सलमान खान (Salman Khan) भी शामिल हैं। मगर इसके अलावा एक्टर ने खुलासा किया है कि कैसे जोया अख्तर ने उन्हें बिना जानकारी के फिल्म से बाहर कर दिया था। आइए जानें किस फिल्म से हटाए गए थे आदि ईरानी...
ऑडिशन के बाद किसी और को किया कास्ट
फिल्मों में अपने अनुभव को शेयर करते हुए ईरानी ने कई बातों का जिक्र किया था। इसी दौरान उन्होंने दावा किया कि जोया अख्तर अपने करीबी दोस्तों के साथ काम करना पसंद करती हैं। उन्होंने कहा, 'उन्होंने मेरे साथ ऑडिशन किया, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि उनकी जगह परमीत सेठी को कास्ट किया गया है।' 2015 की इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, फरहान अख्तर, अनिल कपूर समेत कई कलाकारों ने काम किया है।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- दिवंगत अभिनेत्री Kim Sae-Ron के साथ डेटिंग स्कैंडल के बीच Prada ने तोड़ा Kim Soo Hyun से नाता
अच्छे किरदार की तलाश में थे अभिनेता
ईरानी ने आगे बताया कि वह स्क्रीन टाइम के बजाय एक रोल की तलाश कर रहे थे जिसमें गहराई हो। उन्होंने याद करते हुए कहा, 'मैंने जोया से कहा कि मुझे पूरी फिल्म में दिखने की जरूरत नहीं है, लेकिन मेरे किरदार में गहराई होनी चाहिए।' अभिनेता ने ये भी बताया कि बाद में उन्हें दूसरे ऑडिशन के लिए बुलाया गया, लेकिन उन्हें एक अलग रोल के लिए लाइनें दी गईं।
Photo Credit- X
उन्होंने कहा, 'मुझे चेंजेज के बारे में बताया नहीं किया गया था साथ ही इंडस्ट्री में इस तरह की गैर-व्यावसायिकता आम है।' जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उन्हें अटकलें लगाने के लिए छोड़ दिया गया है, तो ईरानी ने जवाब दिया, ''हां, लोगों के लिए एक अभिनेता को यह बताना बहुत मुश्किल है कि उन्हें बदल दिया गया है। हर कोई एक डिप्लोमेट बनना चाहता है।'
सलमान खान को भी किया टारगेट
इसके अलावा आदि ईरानी ने सलमान खान पर भी आरोप लगाए थे। एक्टर का कहना था कि चोरी चोरी चुपके चुपके की शूटिंग के दौरान के दौरान सलमान खान ने उन्हें कांच के फ्रेम के पास फेंक दिया था। कांच के टुकड़े धंसने से ईरानी के चेहरे पर कई घाव आ गए थे। वो कहते हैं, 'चेहरे से खून बह रहा था। बहुत बुरा हाल हुआ था। फिल्मीमंत्र मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया कि जब पहले लगी थी तो वो सलमान उन्हें ऐसे ही छोड़कर चले गए।
हालांकि बाद में अभिनेता को सिकंदर फेम सलमान खान ने उन्हें कमरे में बुलाया और कहा, 'आदि, मुझे वास्तव में बहुत दुख है, मैं आपकी आंखों में भी नहीं देख सकता। मुझे बहुत बुरा लग रहा है।' आदि ने बताया कि उस वक्त सलमान ने उनसे बहुत अच्छी तरह से बात की।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।