दिवंगत अभिनेत्री Kim Sae-Ron के साथ डेटिंग स्कैंडल के बीच Prada ने तोड़ा Kim Soo Hyun से नाता
Kim Sae-Ron Death Controversy Kim Sae-Ron को 16 फरवरी को अपने सियोल के घर पर मृत पाया गया था। उनकी मौत की शुरुआती जांच के बाद ये बात सामने आई है कि एक्ट्रेस ने सुसाइड किया है। एक्ट्रेस की मौत ने Kim Soo Hyun पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। फैशन लगजरी बैंड Prada ने भी उनको लेकर एक बड़ा कदम उठाया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियन एक्ट्रेस किम से-रॉन (Kim Sae-Ron) के निधन से उनके परिवार और फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है। किम की सुसाइड ने इस चकाचौंध से भरी दुनिया की कलई खोलकर रख दी है। अभिनेता Kim Soo Hyun का नाम भी इस मामले में सामने आ रहा है। अभिनेता को लेकर कहा जा रहा है कि वो किम को डेट कर रहे थे। अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्राडा कंपनी ने सो-ह्यन को एंबेसडर शिप से हटा दिया है।
प्राडा के एंबेसडर के पद से धोना पड़ा हाथ
किम सू ह्यून को 2024 के अंत में प्राडा के एंबेसडर (Ambassador) के रूप में नियुक्त किया गया था। मगर किम से-रॉन के सुसाइड के बाद उन पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने दिवंगत अभिनेत्री को तब डेट किया जब वह नाबालिग थीं। नेटिजेंस ने ब्रांड से कार्रवाई करने का आग्रह किया था। वहीं 14 मार्च को, प्राडा ने अपने फैसले की पुष्टि करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Spider Man 4 में हुई Sadie Sink की एंट्री, फैंस ने बताया Stranger Things की एक्ट्रेस किस रोल में हैं परफेक्ट
एक्टर को लेकर क्या बोली कंपनी?
मामले की जांच करने के बाद प्राडा कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा, हम आपको बताना चाहते हैं कि मुद्दे की गंभीरता पर विचार करने के बाद, किम सू ह्यून के साथ हम अपने कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ रहे हैं। ये फैसला सीधा हैडक्वाटर्स से आया है। इस बीच किम की एजेंसी ने भी एक बयान जारी करते हुए कहा था कि किम से-रॉन और किम सो ह्यून डेट कर रहे थे। मगर दोनों तब डेट करना शुरू किया जब एक्ट्रेस कानूनी रूप से नाबालिग हो गई थीं। फिलहाल कोरिया की सरकार मामले की जांच कर रही है।
Photo Credit- Instagram
बाकी कंपनी पर प्रेशर
प्राडा के बाद उन सभी पर कंपनी पर भी एक प्रेशर बन गया है जिन्होंने कोरीया के साथ बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। कंपनी को उनके साथ संबंध तोड़ने के लिए सार्वजनिक दबाव का सामना करना पड़ा रहा है। साल 2022 के DUI कंट्रोवर्सी के कारण एक्ट्रेस को काफी बैकलैश का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उनको काम मिलना बंद हो गया था। हालांकि अभी पुलिस केस पर काम कर रही है और हो सकता है मामले में नए खुलासे हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।