Spider Man 4 में हुई Sadie Sink की एंट्री, फैंस ने बताया Stranger Things की एक्ट्रेस किस रोल में हैं परफेक्ट
मार्वल यूनिवर्स की सफल फ्रेंचाइजी में से एक स्पाइडर मैन की फ्रेंचाइजी अब आगे बढ़ रही है। स्पाइडर मैन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता टॉम हॉलैंड एक बार फिर से अपने इस किरदार में ढलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। स्पाइडर मैन की फ्रेंचाइजी में उन्हें स्ट्रेंजर थिंग्स में नजर आईं एक्ट्रेस सैडी सिंक ज्वाइन कर रही हैं जिस पर फैंस के बीच इस बात को लेकर चर्चा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'स्पाइडर मैन' के एक बार फिर से बड़े पर्दे पर लौटने का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। मार्वल यूनिवर्स की इस फिल्म के अब तक तीन पार्ट्स आए, जिसे ऑडियंस ने बेहद प्यार दिया है। 'स्पाइडर मैन' सीरीज के चौथे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस ये जानकर जरूर खुश होंगे कि इस फिल्म की कास्टिंग प्रोसेस शुरू हो चुकी है।
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 'स्पाइडर मैन-4' में इस बार एक नई एक्ट्रेस की एंट्री हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्ट्रेंजर थिंग्स में 'मैक्स' की मुख्य भूमिका अदा कर चुकीं अभिनेत्री सैडी सिंक इस फिल्म की स्टारकास्ट को ज्वाइन कर रही हैं। जैसे ही उनके 'स्पाइडर मैन-4'(Spider Man 4) से जुड़ने की खबर सामने आई, वैसे ही सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के किरदार को लेकर हलचल शुरू हो गई।
स्पाइडर मैन 4 में क्या होगा Sadie Sink का किरदार?
डेडलाइन की एक खबर के मुताबिक, सैडी सिंक के इस फिल्म से जुड़ने की खबर तो सामने आ गई है, लेकिन टॉम हॉलैंड स्टारर इस फिल्म में उनका क्या किरदार होगा, ये मेकर्स ने अभी तक रिवील नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: Spider-Man 4 Release Date: पर्दे पर स्पाइडर-मैन बन वापसी करेंगे Tom Holland, रिलीज डेट पर आ गया अपडेट
स्पाइडर मैन 4 में स्ट्रेंजर थिंग्स एक्ट्रेस के किरदार को लेकर मार्वल यूनिवर्स ने भले ही अभी तक सस्पेंस बना रखा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर तो सैडी सिंक का नाम सामने आते ही फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि इस फ्रेंचाइजी में उनका किरदार किस तरह का हो सकता है।
हालांकि, स्पाइडर मैन के दो प्रमुख किरदारों के बीच फैंस इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि वह इनमें से कौन सा किरदार अदा करेंगी। एक यूजर ने लिखा, "वह फिल्म में जीन ग्रे का किरदार निभाएंगी"।
दूसरे यूजर ने लिखा, "सैडी सिंक को फिल्म सीरीज में 'ब्लैक कैट बना दो"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "वह ग्वेन स्टेसी के रूप में बिल्कुल परफेक्ट हैं"।
कब फ्लोर पर जाएगी स्पाइडर मैन 4?
स्पाइडर मैन 4 इस साल के अंत तक फ्लोर पर जाएगी। एक बार फिर से हॉलीवुड अभिनेता टॉम हॉलैंड फिल्म में पीटर पारकर उर्फ स्पाइडर मैन का किरदार अदा करेंगे। फिल्म की कहानी क्या होगी, इस पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेंडाया एक बार फिर से मूवी में MJ के किरदार में दिखाई दे सकती हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि स्पाइडर मैन के चौथे इंस्टॉलमेंट में उनका किरदार काफी छोटा होने वाला है। हालांकि अभी तक स्पाइडर मैन 4 के लिए अभी तक सिर्फ टॉम हॉलैंड का नाम फाइनल हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।