Spider-Man 4 Release Date: पर्दे पर स्पाइडर-मैन बन वापसी करेंगे Tom Holland, रिलीज डेट पर आ गया अपडेट
टॉम हॉलैंड पिछले कुछ वक्त से The Odyssey को लेकर सुर्खियों में थे। हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर खबरें सामने आई थीं। अब मार्वल की फिल्मों के दिवानों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। स्पाइडर मैन फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त की रिलीज के बारे में भी जानकारी सामने आ गई है। तो चलिए बताते हैं ये मूवी कब रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Spider-Man 4 Release Date: टॉम हॉलैंड के फैंस उन्हें पर्दे पर फिर से देखने के लिए बेताब हैं। अभिनेता पिछले कुछ वक्त से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच हॉलीवुड से टॉम हॉलैंड की फेमस स्पाइडर-मैन फ्रैंचाइजी के चौथे पार्ट की रिलीज को लेकर खबरें आ रही हैं। सोनी पिक्चर्स ने रिलीज डेट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। फिल्म का निर्देशन डेस्टिन डेनियल क्रेटन द्वारा किया जाने वाला है, जो शांग-ची और द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स में किए काम के लिए जाने जाते हैं।
कब रिलीज होगी स्पाइडर-मैन 4?
सोनी पिक्चर्स ने शुरुआत में फिल्म को 24 जुलाई, 2026 को रिलीज करने के लिए शेड्यूल किया था। हालांकि, स्टूडियो ने अब रिलीज डेट में बड़ा बदलाव की ऐलान किया है। द हॉलीवुड रिपोर्टर की एक खबर के अनुसार, इस प्रोजेक्ट का निर्देशन शांग-ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स के निर्माता द्वारा किया जाएगा। नई रिलीज डेट की बात करें तो स्पाइडर-मैन 4 को अब क्रिस्टोफर नोलन की द ओडिसी के कुछ समय बाद सिनेमाघरों में लाया जाएगा। द ओडिसी में भी टॉम हॉलैंड और जेंडाया को देखा जाना वाला है।
ये भी पढ़ें- चौथी बार तलाक लेकर लेकर अलग हुईं Jennifer Lopez, कानूनी तौर पर नाम से हटाया एक्स हसबैंड Ben Affleck का नाम
पीटर पार्कर बन जीता फैंस का दिल
टॉम हॉलैंड ने पहले जॉन वॉट्स के निर्देशन में बनीं तीन स्पाइडर-मैन फिल्मों में पीटर पार्कर की भूमिका निभाई है: स्पाइडर-मैन: होमकमिंग (2017), स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम (2019), और स्पाइडर-मैन: नो वे होम (2021)। आखिरी पार्ट की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और इस दुनियाभर में प्यार मिला था। अब देखना है मेकर्स इसकी फाइनल रिलीज डेट से पर्दा कब तक उठाते हैं।
क्रिसमस के मौके पर एक्टर ने की थी सगाई
'स्पाइडर-मैन' स्टार कपल टॉम हॉलैंड और जेंडाया काफी वक्त से डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। दोनों को लेकर जनवरी के महीने में खबर आई थी कि क्रिसमस के मौके पर टॉम ने जेंडाया को प्रपोज किया था। टीएमजेड की खबर के अनुसार, टॉम ने इंगेजमेंट के लिए बहुत बड़ा शो प्लान नहीं किया था, बल्कि इस काफी सिंपल और प्राइवेट रखा था। सोर्स की माने तो प्रपोजल के वक्त कपल की फैमिली वहां मौजूद नहीं थी। कपल को फैंस जल्दी ही सिल्वर स्क्रीन पर क्रिस्टोफर नोलन की अपकमिंग फिल्म, द ओडिसी में देखने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।