Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खत्म नहीं हो रहा है Gossip Girl फेम Blake Lively का विवाद, Justin Baldoni के खिलाफ कोर्ट में पेश किए नए सबूत

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 19 Feb 2025 06:08 PM (IST)

    हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली और जस्टिन बाल्डोनी के केस में लगातार नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। ब्लेक ने अपने को-स्टार पर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। आरोपों पर अभिनेता की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि ब्लेक ने उन पर झूठे आरोप लगाए हैं। इस बीच एक्ट्रेस की तरफ से नए दावे किए गए हैं। 

    Hero Image
    ब्लेक लाइवली और जस्टिन बाल्डोनी के केस में अपडेट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Blake Lively and Justin Baldoni Case: हॉलीवुड में इस वक्त दो नामी हस्तियों के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अभिनेत्री ब्लेक लाइवली और जस्टिन बाल्डोनी के केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ब्लेक ने जस्टिन के साथ चल रही कानूनी लड़ाई में अपनी शिकायत का अपडेट वर्जन फाइल कर दिया है। 163 पेज की इस रिपोर्ट में को मंगलवार, 18 फरवरी को न्यूयॉर्क संघीय अदालत में जमा कराया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो और महिलाएं की गईं थीं प्रताड़ित

    163 पेज के दस्तावेज में दावा किया गया है कि बल्डोनी के बारे में शिकायत करने में ब्लेक लाइवली केवल अकेली महिला नहीं थीं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अभिनेता ने साल 2023 में जब एक्ट्रेस ने ये मुद्दा उठाया था, तब उन्होंने इस बात पर रिएक्शन दिया था। वह जानता थे कि ब्लेक के अलावा अन्य महिलाएं भी उनके रवैया से असहज थीं और उन्होंने उनके व्यवहार के बारे में शिकायत भी की थी। हालांकि रिपोर्ट में महिलाओं का नाम नहीं बताया गया है, शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने एक्ट्रेस को अपने दिए बयान को शेयर करने का परमिशन दी है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- BAFTA 2025 Winners List: एमिलिया पेरेज ने पायल कपाड़िया से छीना अवॉर्ड, 'बाफ्ता' में छाया The Brutalist

    महिला के साथ फिल्म सेट पर होती थी बात

    लिवली का आरोप है कि मई 2023 में अपनी परेशानी को लेकर रिपोर्ट करने के बाद, एक अन्य महिला कलाकार ने भी सोनी के एंज जियानेटी के साथ-साथ फिल्म के निर्माता के साथ भी ऐसा ही किया था। शिकायत में आग बताया गया, 'उस महिला कलाकार के आगे आने में काफी आपत्तियों के बावजूद, उसने फिर भी बात की और अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया।  

    Photo Credit- X

    8 जून को, शिकायत में आरोप लगाया गया कि उसी महिला कलाकार ने लिवली को सेट पर स्थितियों के साथ बढ़ती चिंताओं के बारे में फिर से बताया था। इसके जवाब में लिवली ने जवाब दिया था कि उन्हें भी इस सब के बारे में पता है मगर उन्हें जस्टिन से बात करना काफी मुश्किल लगता है।

    एक्टर की तरफ से ऐसा मिला रिएक्शन

    वेफरर स्टूडियो के अटॉर्नी ब्रायन फ्रीडमैन ने इन सभी आरोपों को शुरू से ही झूठा, अपमानजनक और जानबूझकर बनाया हुआ बताया है। फ्रीडमैन ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक बयान में कहा था कि बल्डोनी की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए और मीडिया में नई कहानियां शुरू करने के लिए ये सब कुछ किया जा रहा है। फ्रीडमैन ने लाइवली पर भी सेट पर ठीक तरीके से न रहने का आरोप लगाया था और बताया था कि लाइवली ने फिल्म को शूट होने से को रोकने की धमकी दी थी और इसे प्रमोट करने से भी मना कर दिया, जिसने फिल्म की रिलीज को काफी प्रभावित किया है।

    ये भी पढ़ें- Shakira की बिगड़ी तबीयत, कॉन्सर्ट से पहले हॉस्पिटल में होना पड़ा एडमिट, बोलीं- 'मुझे माफ करना मैं...'