Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Salman Khan के असिस्टेंट ने Saurabh Shukla को दी डरने की सलाह, अभिनेता बोले मैं हैरान था

    सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में से एक माने जाते हैं। अभिनेता ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। फैंस के दिलों में उनके लिए खास जगह है। इस बीच हाल ही में उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म किक में काम करने और एक खास सीन को लेकर खुलासा किया। आइए बताएं क्या था वो किस्सा...

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 15 Mar 2025 01:24 PM (IST)
    Hero Image
    किक को लेकर बोले सौरभ शुक्ला (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में गिनती के ऐसे कलाकार हैं जिनकी लेखनी और जिनका अभिनय दोनों कमाल के रहे हैं। ऐसी ही एक उम्दा कलाकार हैं सौरभ शुक्ला। अभिनेता आपको कभी बतौर एक्टर नजर आएंगे तो कभी लेखक। सौरभ शुक्ला ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है जिसमें से एक सलमान खान के साथ फिल्माई किक (Kick) भी है। इस फिल्म से जुड़े एक किस्से के बारे में बात करते हुए वो कहते हैं कि एक बार एक सीन के बाद सलमान खान के असिस्टेंट ने उनसे आकर दोबारा से सीन को शूट करने को कहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के सवाल से हैरान रह गया था

    सौरभ शुक्ला जिन्होंने किक फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस के पिता का किरदार निभाया था जो कि पेशे से एक इंडियन एंबेसडर होते हैं। फिल्म के एक सीन में उनके किरदार को देवी लाल सिंह से मिलना पड़ता है जिसे सलमान खान ने निभाया है। देवी लाल सिंह को उनकी बेटी से प्यार होता है। सीन पर बात करते हुए वो कहते हैं, 'सलमान का किरदार पहली बार मेरी बेटी के बॉयफ्रेंड के रूप में मुझसे मिल रहा होता है।

    Photo Credit- X

    दिलचस्प बात यह थी कि यह सीन इस तरह से लिखा गया है कि वह मुझसे मेरी सैलरी, मेरी सेविंग्स और चीजों के बारे में पूछता है... इसलिए जब मुझसे यह सवाल पूछा गया, तो मैंने इस तरह से रिएक्शन दिया जिससे दर्शकों को पता चला कि मैं उस सवाल से हैरान था।'

    ये भी पढ़ें- The Diplomat Box Office Day 1: होली रंग में खो गई जॉन अब्राहम की फिल्म, पहले दिन हुई इतने करोड़ की कमाई

    असिस्टेंट ने की सीन बदलने की सलाह

    सीक्वेंस को शूट करने के बाद सलमान के एक असिस्टेंट ने सौरभ से कॉन्टैक्ट किया और उन्हें अपनी एक्सप्रेशन बदलने की सलाह दी थी। सौरभ ने आगे कहा, 'असिस्टेंट को लगा कि मुझे सलमान के देवी लाल सिंह के सामने डरने का एक्सप्रेशन दिखाना चाहिए। जबकि मैंने यह तर्क देने की कोशिश की कि इस तरह के रिएक्शन का कोई मतलब नहीं है, असिस्टेंट ने बताया कि सलमान को वह प्रतिक्रिया पसंद नहीं आएगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ, सलमान खान ने तुरंत अपने असिस्टेंट को कहा कि वो सौरभ को परेशान न करें।

    Photo Credit- X

    किक के बारे में...

    सा 2014 में आई ये फिल्म तमिल फिल्म ‘इपोनिमस’ की रीमेक थी। फिल्म का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला ने किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करके ही उतरी थी। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 378 करोड़ रुपये कमाए थे। सलमान खान जल्दी ही फिल्म सिकंदर से सिनेमाघरों में वापसी करने वाले हैं। 

    ये भी पढ़ें- Nadaaniyan के बाद विवादों में आए Ibrahim Ali Khan! पाकिस्तानी क्रिटिक को बोले- 'कभी मिल गया तो सूरत बिगाड़ दूंगा'