Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khakee: The Bengal Chapter में हुई इस इंडियन क्रिकेटर की एंट्री! प्रोमो में दिखी झलक

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 04:46 PM (IST)

    नीरज पांडे के निर्देशन में बन रही मोस्ट अवेटेड सीरीज खाकी द बंगाल चैप्टर (Khakee The Bengal Chapter) का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। हाल ही में अपडेट सामने आया कि इससे एक पॉपुलर क्रिकेटर का कनेक्शन होगा। अब प्रोमो वीडियो (Khakee The Bengal Chapter Promo) से साफ हो गया है कि इस सीरीज में किस क्रिकेटर की झलक देखने को मिलेगी।

    Hero Image
    खाकी द बंगाल चैप्टर का प्रोमो आया सामने (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नीरज पांडे के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' को लेकर लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस सीरीज से एक पॉपुलर क्रिकेटर का नाम जुड़ गया है। दरअसल, उनके नाम को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे। आखिरकार अब मेकर्स ने प्रोमो वीडियो के जरिए साफ कर दिया है कि उनका सीरीज के साथ क्या कनेक्शन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड सीरीज से जिस क्रिकेटर का नाम जुड़ रहा है, वो कोई और नहीं, बल्कि सौरव गांगुली हैं। पहले सुनने में आया था कि वह बंगाल पर बन रही सीरीज में कैमियो करेंगे, लेकिन अब साफ हो गया है कि वह इसमें कैमियो नहीं करेंगे। आइए जानते हैं कि प्रोमो में क्या देखने को मिला है।

    सीरीज के प्रोमो में नजर आए सौरव गांगुली

    खाकी: द बंगाल चैप्टर (Khakee: The Bengal Chapter) से सौरव गांगुली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह खाकी वर्दी में नजर आ रहे हैं। प्रोमो में उन्होंने कहा, 'आप बंगाल पर शो बनाने जा रहे हैं और बंगाल के दादा को ही बुलाना भूल गए।' इसके बाद वह फिल्म के सेट पर पहुंचते हैं। जहां पर डायरेक्टर उन्हें रोल देने के लिए तैयार हो जाता है। किरदार पर चर्चा चल रही होती है, तो उन्हें गुस्सा दिखाने के लिए कहा जाता है। इसके जवाब में गांगुली जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं, जिससे सेट का माहौल मजेदार बन जाता है।

    Photo Credit- IMDB

    ये भी पढ़ें- Netflix Releases: बाप रे बाप! नेटफ्लिक्स पर आई बाढ़, एक साथ हुई इतनी सीरीज और फिल्मों की अनाउंसमेंट

    प्रोमो में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला, जब उनसे एक गुंडे को पीटने के लिए कहा गया। इसके लिए गांगुली अपने क्रिकेट के पॉपुलर शॉट्स का नाम लेते हैं, लेकिन जब उन्हें बताया गया कि ये सब उन्हें महज 8 सेकंड में करना है, तो उन्होंने रोल करने से मना कर दिया। इसके बाद डायरेक्टर ने उन्हें एक नया रोल सीरीज से जुड़ने का दिया, जिसके लिए वह तुरंत तैयार भी हो  जाते हैं। बता दें कि वह सीरीज की कास्ट का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इसका प्रमोशन करते नजर आएंगे। 

    वेब सीरीज की स्टार कास्ट

    नीरज पांडे की मोस्ट अवेटेड सीरीज में रवि किशन, करण टैकर, अविनाश तिवारी, अभिमन्यु सिंह और आशुतोष राणा जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे। मेकर्स ने नए प्रोमो के साथ सीरीज की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। बता दें कि नेटफ्लिक्स पर इसका प्रीमियर 20 मार्च, 2025 को होगा।

    ये भी पढ़ें- Upcoming OTT Release: ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का हैवी डोज, इस वीक रिलीज होंगी ये नई बमफाड़ सीरीज-मूवीज