Netflix Releases: बाप रे बाप! नेटफ्लिक्स पर आई बाढ़, एक साथ हुई इतनी सीरीज और फिल्मों की अनाउंसमेंट
नेटफ्लिक्स इंडिया ने बीते दिन एक साथ कई सारे शोज का ऐलान किया है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वहीं सैफ अली खान और उनके बेटे इब्राहिम अली खान भी दर्शकों के लिए मजेदार शो लेकर आ रहे हैं। आइए एक नजर नेटफ्लिक्स की धांसू वेब सीरीज और मूवी की लिस्ट पर डालते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Netflix Upcoming Movies and Shows: नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोमवार 3 फरवरी को 2025 के लिए अपने प्रोजेक्ट की लिस्ट का ऐलान कर दिया है जिसमें साउथ से लेकर हिंदी की फिल्में और सीरीज के नाम शामिल हैं। अगर आप इतने सारे शोज को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं तो हमने आपका काम आसान करने के लिए इन सभी 18 शोज कि एक लिस्ट तैयार कर ली है। आइए एक नजर इस लिस्ट पर डालते हैं।
आर्यन खान की सीरीज से लेकर इब्राहिम अली खान की फिल्म
बीती रात शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की मोस्ट अवेटेड सीरीज The Ba***ds Of Bollywood का ऐलान हुआ। टीजर में शाह रुख खान और उनके बेटे ने मजाकिया अंदाज में अपने शो का ऐलान किया। फिलहाल शो को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है मगर देखकर ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड के कई अनकहे राज खुलने वाले हैं।
Photo Credit- Instagram
इसके अलावा सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की नई फिल्म का भी ऐलान कर दिया गया है। इब्राहिम भी लंबे वक्त से अपने डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। एक्टर खुशी कपूर के साथ फिल्म नादानियां में नजर आने वाले हैं।
Photo Credit- Instagram
इसके अलावा मशहूर कॉमेडियन वीर दास का नया शो भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। शो का नाम वीर दास: फुल वॉल्यूम होगा। वहीं डाइनिंग विद द कपूर्स नाम के एक शो का भी ऐलान पोस्टर रिलीज किया है मगर इसके बारे में ज्यादा अपडेट शेयर नहीं किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan के सामने Samay Raina ने 'रेखा' को लेकर किया मजाक? वायरल वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश
Photo Credit- Instagram
सारे जहां से अच्छा से लेकर द रॉयल्स तक धांसू शोज
प्रतीक गांधी की हालिया फिल्म धूम-धाम से का ट्रेलर सामने आया था जिसमें उनके साथ यामी गौतम नजर आईं थीं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होने वाली है। मगर इसके अलावा एक्टर एक नई सीरीज में नजर आने वाले हैं जिसका नाम है सारे जहां से अच्छा। सीरीज में बॉम, मिलिट्री, मिसाइल और टैंक जैसी चीजों को दिखाया गया है। पोस्ट के कैप्शन के अनुसार ये भारते के स्पाई पर आधारित होगी।
View this post on Instagram
वहीं इस बार दर्शकों साउथ की फिल्मों के साउथ की पहली सीरीज देखने को मिलने वाली है। सीरीज में सेक्स एजुकेशन जैसी थीम को एक्सप्लोर किया जाने वाला है। शो का नाम सुपर सुब्बू है। रोमांटिक फिल्मों के अलावा दर्शकों के लिए इस बार एक स्पोर्ट्स ड्रामा भी जल्द ही स्ट्रीम किया जाने वाला है जिसमें आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ नजर आने वाले हैं।
View this post on Instagram
ग्लोरी और मंडला मर्डर्स से भी खुलेंगे कई राज
'मंडला मर्डर्स' में सुरवीन चावला और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। चरणदासपुर नाम के शहर में हत्या के मामले की जांच में कई बड़े खुलासे होने वाले हैं। इसके साथ दिव्येंदु शर्मा और पुलकित सम्राट अपनी नई फिल्म ग्लोरी से स्पोर्ट्स ड्रामा की खास कहानी दिखाएंगे।
Photo Credit- Instagram
'कोहरा' भी अपने दूसरे सीजन के साथ लौट आया है। वहीं फिल्म 'अक्का' में राधिका आप्टे लीड रोल में नजर आ रही हैं। रोल में हैं। ये 1980 के दशक में दक्षिण भारत के एक शहर पर आधारित होगी।
नेटफ्लिक्स के बाकी शोज की लिस्ट-
- ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स
- आप जैसा कोई
- धूम धाम
- टोस्टर
- डब्बा कार्टेल
- द रॉयल्स
- राणा नायडू सीजन 2
- दिल्ली क्राइम सीजन 3
- द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3
- द बिगेस्ट राइवलरी इंडिया वर्सेस पाकिस्तान
फैंस नेटफ्लिक्स के इन शोज के स्ट्रीम होने का इंतजार कर रहे हैं। अब देखना है कि कौन से शोज दर्शकों का दिल जीतने में सफल हो पाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।