Amitabh Bachchan के सामने Samay Raina ने 'रेखा' को लेकर किया मजाक? वायरल वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश
कौन बनेगा करोड़पति 16 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। अमिताभ बच्चन के शो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समय रैना पहुंचे थे। शो में उन्होंने गेम खेलने के साथ बिग बी के साथ खूब सारी मस्ती की थी। इसी बीच शो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इन्फ्लुएंसर अभिनेता के सामने अभिनेत्री रेखा को लेकर जोक करते दिख रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। KBC 16 Viral Video: सोनी टीवी के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में बीते दिन कुछ ऐसा हुआ है जिससे शो के वीडियोज पूरे सोशल मीडिया पर छाए गए हैं। दरअसल, शो के लेटेस्ट एपिसोड में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भुवन बाम, समय रैना और तन्मय भट्ट की एंट्री हुई थी। तीनों ने हॉट सीट पर बैठकर सवाल-जवाब के साथ दिग्गज अभिनेता के साथ जमकर मस्ती की थी।
इस दौरान समय रैना ने अमिताभ बच्चन के सामने कई जोक्स भी किए। इन्हीं जोक्स में से एक जोक अब एक बड़ा मुद्दा बन गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि समय बिग बी के सामने एक्ट्रेस रेखा को लेकर एक जोक करते हैं। आइए जानते हैं इस वीडियो का पूरा सच।
बिग बी के सामने किया रेखा पर जोक?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में समय रैना अमिताभ बच्चन से एक जोक मारने की इजाजत लेते हैं। वो अभिनेता से पूछते हैं कि आप में और सर्किल में कौन सी एक चीज कॉमन है? समय का ये सवाल सुनकर बिग बी कुछ देर के लिए सोच में पड़ जाते हैं।
Photo Credit- Instagram
इसके बाद अभिनेता समय की तरफ देखते हैं जिस पर इन्फ्लुएंसर जवाब देते हुए कहते हैं, 'इसका जवाब बहुत आसान है।' समय कहते हैं, 'आप दोनों के पास ही रेखा नहीं है। उनका जवाब सुनकर खुद अमिताभ बच्चन जोर-जोर से हंसने लगते हैं।'
ये भी पढ़ें- Loveyapa First Review: 'मैजिकल' है खुशी कपूर-जुनैद खान की Gen Z प्रेम कहानी, देखने से पहले पढ़ लें पहला रिव्यू
AI की मदद से बनाया गई फेक क्लिप
भले ही लोगों को ये वीडियो फनी लग रहा है मगर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वीडियो पूरी तरह से फेक है और इसे AI की मदद से जनरेट किया गया है। अमिताभ बच्चन के पुराने क्लिप्स और समय की आवाज को मिलाकर इस डीपफेक वीडियो को बनाया गया है। शुरुआत में इस वीडियो को देखकर नहीं लगता कि ये नकली है मगर अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको दोनों के फेशियल एक्सप्रेशन कुछ अलग नजर आएंगे।
View this post on Instagram
पहले भी हुई ऐसी कई घटनाएं
ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों को डीपफेक का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के डीपफेक वीडियो वायरल हुए हैं। डीपफेक तकनीक और एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते लोग एक्टर्स की पहचान का गलत फायदा उठा रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
समय रैना और अमिताभ बच्चन का वीडियो भी इसका ताजा उदाहरण है। फिलहाल इस वायरल वीडियो को लेकर बिग बी या समय रैना की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं।
ये भी पढ़ें- Video: इवेंट के दौरान घायल हुए Arjun Rampal, खून से लथपथ हाथ ने खींचा ध्यान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।