Upcoming OTT Release: ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का हैवी डोज, इस वीक रिलीज होंगी ये नई बमफाड़ सीरीज-मूवीज
New OTT Release मार्च को तीसरा सप्ताह कल से शुरू होने जा रहा है। ये वीक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट के लिहाज से काफी अहम है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि 16 से लेकर 23 मार्च (Upcoming OTT Release) के दौरान अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी लेटेस्ट वेब सीरीज और मूवीज को ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। OTT Release This Week: ओटीटी पर नई फिल्मों और वेब सीरीज की रिलीज का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। हर वीक की तरह इस बार भी ऑनलाइन (Weekly OTT Release) एक से बढ़कर एक शो आने वाले हैं, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।
ऐसे में हम आपके लिए 16 से लेकर 23 मार्च के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वालीं लेटेस्ट सीरीज और मूवीज (New OTT Release) के बारे में डिटेल्स में बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं कि इसमें कौन-कौन से थ्रिलर का नाम शामिल है।
अनोरा (Anora)
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली फेमस हॉलीवुड फिल्म अनोरा ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मूवी को 17 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम किया जाएगा। बता दें कि इस फिल्म ने कुल 5 ऑस्कर अवॉर्ड्स को अपने नाम किए थे।
ये भी पढ़ें- Friday Release: थिएटर्स से लेकर OTT तक, हाउसफुल रहेगा फ्राइडे, रिलीज होंगी ये नई फिल्में-सीरीज
फोटो क्रेडिट- एक्स
खाकी- द बंगाल चैप्टर (Khakee The Bengal Chapter)
बीते समय में खाकी- द बिहार चैप्टर ने फैंस का काफी मनोरंजन किया था। पहले सीजन की अपार सफलता के बाद अब मेकर्स इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन खाकी- द बंगाल चैप्टर लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज के ट्रेलर को देखकर फैंस का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है। बता दें कि 20 मार्च को ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम की होगी।
मिस्ट्री: द रेजीडेंस (Mystery: The Residence)
पॉलिटिकल ड्रामा हॉलीवुड की डॉक्युमेंट्री- सीरीज मिस्ट्री- द रेजीडेंस को भी 20 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। ये सीरीज अंग्रेजी की फेमस लेखक केट एंडरसन ब्रॉउर की इसी नाम की पुस्तक से प्रेरित है। फैंस इस सीरीज का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं।
कन्नेडा (Kanneda)
1990 के सेट पर बनी वेब सीरीज कन्नेडा के ट्रेलर ने फैंस को काफी एक्साइटेड किया। इस सीरीज में 1984 के सिख दंगों के बाद कनाडा गए युवा पंजाबी युवाओं के गैंगस्टर बनने की रोमांचक कहानी को दर्शाया जाएगा। ये सीरीज 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।
ऑफिसर ऑन ड्यूटी (Officer On Duty)
दृश्यम जैसे शानदार थ्रिलर बनाने वाले निर्देशक जीतू जोसेफ की फिल्म ऑफिसर ऑन ड्यूटी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। अब ये मूवी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मलयालम भाषा की एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर ऑफिसर ऑन ड्यूटी को 20 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।