Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Release: थिएटर्स से लेकर OTT तक, हाउसफुल रहेगा फ्राइडे, रिलीज होंगी ये नई फिल्में-सीरीज

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 01:35 PM (IST)

    Friday OTT-Theater Release वीक का फ्राइडे दिन आने वाला है और मनोरंजन के लिहाज से 28 फरवरी का दिन बेहद खास रहने वाला है। क्योंकि इस शुक्रवार को ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों तक लेटेस्ट वेब सीरीज और फिल्मों को रिलीज किया जाना है। आइए इस लेख में जानते हैं कि इस बार फ्राइडे को कौन-कौन से नए थ्रिलर आ रहे हैं।

    Hero Image
    फ्राइडे ओटीटी-थिएटर्स रिलीज लिस्ट (फोटो क्रेडिट- जागरण)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday 28 OTT-Theater Release: हर सप्ताह की तरह इस बार भी मनोरंजन जगत के लिए फ्राइडे का दिन बेहद स्पेशल रहने वाला है। न्यू रिलीज के आधार पर इस बार का शुक्रवार भी ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों तक एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा। क्योंकि 28 फरवरी को बड़े पर्दे और ऑनलाइन कई शानदार मूवीज और शोज रिलीज किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आधार पर हम आपको शुक्रवार को रिलीज होने वाली लेटेस्ट फिल्में और वेब सीरीज के बारे में डिटेल्स में बताने जा रहे हैं। आइए फ्राइडे न्यू रिलीज का लिस्ट पर एक नजर डालते हैं। 

    क्रेजी (Crazxy)

    री-रिलीज अभिनेता सोहम शाह की हॉरर थ्रिलर तुम्बाड ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर सक्सेस हासिल की थी। अब तुम्बाड के बाद सोहम फिल्म क्रेजी लेकर आ रहे हैं, जिसको लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 28 फरवरी शुक्रवार को ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Vidaamuyarchi OTT Release: बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर कब्जा करेगी विदामुयार्ची, कब और कहां होगी स्ट्रीम

     

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    डब्बा कार्टल (Dabba Cartel)

    शबाना आजमी, ज्योतिका और गजराव सिंह स्टारर वेब सीरीज डब्बा कार्टल को 28 फरवरी फ्राइडे के दिन मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज में ड्रग्स की तस्करी का मसला दिखाया जाएगा, जो क्राइम और सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर बेहद रोमांचक होगी। 

    रांझणा (Raajhana)

    निर्देशक आनंद एल राय की रोमांटिक थ्रिलर रांझणा सिनेमाघरों में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 12 साल पहले आई धनुष और सोनम कपूर की ये मूवी इस शुक्रवार को थिएटर्स में री-रिलीज की जाएगी। अपने दौर की सफल होने के नाते इस फिल्म को लेकर फैंस में क्रेज बना हुआ है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (Superboys Of Malegaon)

    इंटरनेशनल लेवल पर कई फिल्म फेस्टिवल में वाहवाही लूटने वाली फिल्म सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव इस शुक्रवार को बड़े पर रिलीज किया जाएगा। आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा जैसे कलाकारों से सजी ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम की जाएगी। 

    सुडल पार्ट 2 (Suzhal Part 2)

    इस फ्राइडे 28 फरवरी को साउथ सिनेमा की तरफ से मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज सुडल पार्ट 2 आ रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर इसे स्ट्रीम किया जाएगा। सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर इस फ्राइडे आपके लिए बेहद रोमांचक थ्रिलर साबित होगा। 

    लव अंडर कंट्रक्शन (Love Under Construction)

    रोमांटिक और कॉमेडी थ्रिलर के तौर पर आप इस शुक्रवार को वेब सीरीज लव अंडर कंट्रक्शन का आनंद ले सकते हैं। जियो हॉटस्टार पर इस सीरीज को रिलीज किया जाना है, इसको ट्रेलर को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है। 

    ये भी पढ़ें- Upcoming OTT Release: मारधाड़ और सस्पेंस से भरपूर होगा फरवरी का आखिरी वीक, ओटीटी पर आ रही हैं ये सीरीज-मूवीज