Vidaamuyarchi OTT Release: बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर कब्जा करेगी विदामुयार्ची, कब और कहां होगी स्ट्रीम
Vidaamuyarchi OTT Release मशहूर अभिनेता अजित कुमार अपनी फिल्मों से ऑडियंस को इंप्रेस करने का एक मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई विदामुयार्ची को दर्सकों का जबरदस्त प्यार मिला था। अब अभिनेता के फैंस के लिए एक और गुड न्यूज सामने आ रही है। मेकर्स ने फिल्म को ऑनलाइन स्ट्रीम करने का फैसला ले लिया है साथ ही इसकी डेट भी सामने आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vidaamuyarchi OTT Release: मगिज थिरुमेनी के निर्देशन में बनी विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई है। फिल्म में अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन ने मुख्य भूमिका निभाई है। मूवी को मिले प्यार के बाद मेकर्स ने फैंस के लिए बड़ा फैसला लिया है जिसका अब ऐलान भी हो चुका है। अगर आप उन लोगों में से हैं जो किसी कारण मूवी को थिएटर में नहीं देख पाए थे तो अब आप इसे ऑनलाइन देख सकते हैं।
मार्च से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी विदामुयार्ची
अजित कुमार और तृषा कृष्णन की विदामुयार्ची की ओटीटी रिलीज होने जा रही है। नेटफ्लिक्स ने 24 फरवरी को अपने पेज पर फिल्म की रिलीज के ऐलान करते हुए बताया कि अजित कुमार की मूवी अगले महीने प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म के आधिकारिक अकाउंट ने फिल्म से अजित का एक पोस्टर भी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कोई ब्रेक नहीं। कोई सीमा नहीं। बस विदामुयार्ची। नेटफ्लिक्स पर विदामुयार्ची देखें, 3 मार्च को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में।'
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'तुम नीच हो...', Virat Kohli की तारीफ करने पर ट्रोलर्स के लपेटे में आए Javed Akhtar, ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब
इस महीने की शुरुआत में हुआ था एक्सीडेंट
53 साल के Ajith Kumar एक्टिंग के साथ-साथ मोटरस्पोर्ट्स से भी प्यार करते हैं। वे अपनी लाइफ में दोनों को साथ लेकर चलते हैं। । एक महीने में यह उनकी दूसरी दुर्घटना है। वायरल वीडियो में उन्हें बिना किसी चोट के चलते हुए देखा गया था। इसी महीने पहले हफ्ते में पुर्तगाल के एस्टोरिल में एक रेसिंग इवेंट के लिए ट्रेनिंग लेते समय भी अजित दुर्घटना का शिकार हो गए थे। अभिनेता का रेसिंग के लिए प्यार साफ दिखाई देता है।
Photo Credit- Instagram
विदामुर्याची के बारे में...
अजीत कुमार की तमिल एक्शन ड्रामा हॉलीवुड की फिल्म 'ब्रेकडाउन' का रीमेक है।मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म का निर्देशन पहले साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा के पति विग्नेश शिविन करने वाले थे, लेकिन बाद में मूवी मगिज थिरुमेनी के कोटे में चली गई। फिल्म लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले सुबास्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित है। फिल्म में अजित के अलावा त्रिशा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसेंड्रा और आरव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
विदामुयारची की कहानी एक आदमी और उसकी पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है। उसकी पत्नी को अजरबैजान का एक खतरनाक समूह किडनैप कर लेता है। अजित का किरदार अपनी जान जोखिम में डालकर एक जर्नी पर निकलता है।
ये भी पढ़ें- Chhaava की बंपर कमाई के बीच मेकर्स को लगा 100 करोड़ का झटका? इतिहास के साथ छेड़छाड़ पर मांगनी पड़ी माफी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।