Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम नीच हो...', Virat Kohli की तारीफ करने पर ट्रोलर्स के लपेटे में आए Javed Akhtar, ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

    जावेद अख्तर बॉलीवुड के फेमस गीतकार हैं। जावेद अख्तर अक्सर ही सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और ट्रोल करने वाले लोगों की जमकर क्लास लगाते हैं। इस बीच एक यूजर ने उनके ट्वीट पर कुछ ऐसा लिख दिया है जिसको लेकर अब खूब बवाल मच रहा है। आइए समझते हैं पूरा मामला।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 24 Feb 2025 11:10 AM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान की हार और भारती की जीत पर जावेद अख्तर की ट्वीट (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Javed Akhtar Latest Tweet: दुबई में हुए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में भारत ने अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। पूरा देश इस जीत को कल से सेलिब्रेट कर रहा है। इसी कड़ी में जावेद अख्तर ने भी बीती रात सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर किया था। ट्वीट में गीतकार ने भारत की जीत को लेकर विराट कोहली को तारीफ की थी। इनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने ऐसा कमेंट लिख दिया जो अब सुर्खियों में आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली के लिए क्या बोले थे जावेद अख्तर

    23 फरवरी की जीत को सेलिब्रेट करते हुए जावेद अख्तर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, विराट कोहली, जिंदाबाद, हमें आप पर बहुत-बहुत गर्व है। इस पोस्ट पर एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा, जावेद, बाबर का बाप कोहली है, बोलो जय श्री राम। यूजर की इस गंदी हरकत पर गीतकार काफी भड़क गए है और रिप्लाई देते हुए लिखते हैं, मैं तो सिर्फ यही कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- India Vs Pak Match के दौरान Urvashi Rautela को क्रिकेट मैदान में मिला सरप्राइज, जोमैटो के कमेंट ने खींचा ध्यान

    जावेद अख्तर ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास

    इसके अलावा संगीतकार के पोस्ट पर एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आज सूरज कहां से निकला है। अंदर से दुख होगा आपको तो।' यूजर को जवाब देते हुए अख्तर ने लिखा, 'बेटा जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेजो के जूते चाट रहे थे। तब मेरे आजादी के लिए जेल और काला पानी में थे। मेरी रगों पर देश प्रेमियों की खून है और तुम्हारी रगों में अंग्रेज के नौकरों के नौकरों का खून है। इस अंतर को भूलो मत।'

    Photo Credit- X

    जावेद को लेकर की गई ऐसी बातों पर कई लोगों ने रिएक्शन दिया है और गीतकार का सपोर्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, कुछ घटिया किस्म के लोग कभी नहीं सुधरेंगे। मगर आप (जावेद अख्तर) इन लोगों को इग्नोर कीजिए।'

    जावेद अख्तर के बारे में...

    जावेद अख्तर वह लिरिसिस्ट हैं, जो बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। वह अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में आ जाते हैं। जावेद अख्तर के करियर की बात करें तो उन्होंने शोले के अलावा दुनिया, खेल, डॉन, जंजीर, मिस्टर इंडिया, नमस्ते लंदन जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है। उन्हें हिंदी फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए फिल्मफेयर, राष्ट्रीय पुरस्कार और साथ ही पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की इन 9 फिल्मों को हॉलीवुड ने किया कॉपी! लिस्ट में शामिल Ajay Devgn की ये सस्पेंस थ्रिलर