Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Friends S3: नई स्टोरी पुराने टेस्ट के साथ लौटा Ashnoor Kaur का स्कूल ड्रामा, इस प्लेटफॉर्म पर उठाएं लुत्फ

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 10:19 PM (IST)

    स्कूल की दुनिया की यादों को ताजा करने का काम स्कूल फ्रेंड्स सीरीज ने किया। इसके दो सीजन पहले ही आ चुके हैं और अब इसका तीसरा सीजन ओटीटी पर दस्तक देने वाला है। नए किरदारों के साथ एक बार फिर स्कूल फ्रेंड्स ड्रामा सीरीज ओटीटी पर आएगी। इसमें दोस्ती और पढ़ाई के बीच का संघर्ष करते स्टूडेंट आपको हंसाने का काम करेंगे।

    Hero Image
    स्कूल फ्रैंड्स का नया सीजन कहां पर देखें (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी की दुनिया पर हर जॉनर की फिल्में और सीरीज मौजूद होती है। खासकर बचपन और युवा अवस्था की कहानी को दिखाने वाली वेब सीरीज को ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें स्कूल ड्रामा को दिखाने वाली सीरीज स्कूल फ्रैंड्स का नाम भी शामिल है, जिसे ओटीटी लवर्स ने भरपूर प्यार दिया। इसके दो सीजन पहले ही आ चुके हैं और अब तीसरे का एलान भी आ चुका है। आइए जानते हैं कि स्कूल फ्रैंड्स के तीसरे सीजन को किस प्लेटफॉर्म पर आप देख पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ाई का प्रेशर, दोस्ती और लव लाइफ को शानदार ढंग से स्कूल फ्रैंड्स सीरीज में दिखाया गया। इसके स्कूल ड्रामा को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया। फैंस तो इसके तीसरे सीजन का अपडेट सोशल मीडिया के जरिए मेकर्स से ले रहे थे। आखिरकार अब इसके तीसरे सीजन की रिलीज डेट से पर्दा उठ चुका है। हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया, जिसे देखने के बाद नए सीजन से जुड़े कई बड़े अपडेट्स पता चले। इनमें से एक यह है कि तीसरे पार्ट में कुछ नए किरदारों की एंट्री भी होगी।

    सीजन 3 में क्या खास होगा?

    स्कूल फ्रैंड्स सीजन 3 का ट्रेलर (School Friends S3) लोगों के बीच पहले से ही चर्चा में बना हुआ है। इस बार कहानी में स्कूल का आखिरी साल दिखाएा जाएगा। जहां छात्रों पर पढ़ाई का दबाव पिछले सीजन के मुकाबले ज्यादा देखने को मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- Aashram 3 Part 2 Trailer: बाबा निराला का काम बिगाड़ेगा ये करीबी, सीजन 3 के दूसरे पार्ट में पलट जाएगी पूरी कहानी

    हालांकि, रियल चैलेंज पढ़ाई का ही नहीं होगा। दोस्तियों के रिश्ते भी बदलते नजर आएंगे। खासकर अनिर्बन और स्तुति के बीच सब कुछ सही चल रहा होता है, तो स्कूल में यशिका नाम की लड़की की एंट्री होती है, जिसके आने के बाद दोनों के रिश्ते में तनाव बढ़ जाता है। इससे आगे की कहानी को आप खुद नए सीजन को देखने के बाद जानेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा। वरना स्टोरी से जुड़ा इंटरेस्ट भी खत्म हो सकता है।

    Photo Credit- Instagram

    इस दिन ओटीटी पर देख पाएंगे स्कूल फ्रैंड्स सीजन 3

    स्कूल फ्रैंड्स का सीजन 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है। इसे 21 फरवरी को जारी किया गया है और इसका इंतजार करने वाले लोग तो इसे देख भी चुके हैं। अगर आप भी स्कूल की दुनिया की यादों को ताजा करना चाहते हैं, तो वीकेंड के मौके पर इस स्कूल ड्रामा का लुत्फ उठा सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Friday Release: इस शुक्रवार एंटरनेटमेंट होगा धुआंधार, OTT से लेकर थिएटर्स तक रिलीज होंगी ये मूवीज-सीरीज