Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Release: इस शुक्रवार एंटरनेटमेंट होगा धुआंधार, OTT से लेकर थिएटर्स तक रिलीज होंगी ये मूवीज-सीरीज

    Friday Latest Release सप्ताह में शुक्रवार का दिन आ गया है और सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक एंटरटेनमेंट की बहार रहने वाली है। इस फ्राइडे को ओटीटी से थिएटर्स तक एक से बढ़कर एक नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आइए जानते हैं कि 21 फरवरी को कौन-कौन से लेटेस्ट थ्रिलर आ रहे हैं।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 20 Feb 2025 12:09 PM (IST)
    Hero Image
    फ्राइडे लेटेस्ट रिलीज की डिटेल्स (फोटो क्रेडिट- जागरण)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday OTT-Theatres Release: हर सप्ताह की तरह इस बार भी फ्राइडे का दिन मनोरंजन जगत के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस बार भी ओटीटी से लेकर बड़े पर्दे तक लेटेस्ट फिल्में और वेब सीरीज की बहार आने वाली है, जिनका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच हम आपको 21 फरवरी 2025 यानी फ्राइडे को ओटीटी प्लेटफॉर्म और थिएटर्स में रिलीज होने वाली लेटेस्ट मूवीज और सीरीज की फुल डिटेल्स बताने जा रहे हैं, जिनका आनंद आप इस वीकेंड पर ले सकते हैं। 

    मेरे हसबैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi) 

    अभिनेता अर्जुन कपूर लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनकी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी को इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर जैसी अदाकाराएं भी नजर आएंगी। मेरे हसबैंड की बीवी एक लव ट्रायंगल वाली फिल्म है, जिसके ट्रेलर ने फैंस का दिल जीत लिया है। 

    ये भी पढ़ें- Upcoming OTT Release: ओटीटी पर उठेगा मनोरंजन का तूफान! इस वीक रिलीज होंगी ये धांसू नई मूवीज और सीरीज

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    क्राइम बीट (Crime Beat)

    फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर इस फ्राइडे को वेब सीरीज क्राइम बीट को रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज में एक्टर साकिब सलीम एक जर्नलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे, जो जुर्म की दुनिया का पर्दाफाश करते दिखेंगे। उनके अलावा क्राइम बीट में शबा आजाद, सई ताम्हणकर और राहुल भट्ट जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। 

    डार्क नन्स (Dark Nuns)

    के-ड्रामा ओटीटी के अलावा अब थिएटर्स में भी धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस शुक्रवार को कोरियाई हॉरर थ्रिलर डार्क नन्स को रिलीज किया जाना है। भूतिया कहानी वाली इस मूवी के ट्रेलर ने फैंस को काफी हद तक प्रभावित किया है। 

    गेट सेट बेबी (Get Set Baby)

    मार्को जैसी धमाकेदार एक्शन थ्रिलर के बाद अभिनेता उन्नी मुकुंदन एक और मलयालम फिल्म गेट सेट बेबी लेकर आ रहे हैं। ये एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है, जिसमें एक्टर मेल गाइनोलॉजिस्ट डॉक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा अभिनेत्री निखिला वर्मा भी इस फिल्म नजर आने वाली हैं। 21 फरवरी शुक्रवार को गेट सेट बेबी बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। 

    अनक्रेडिटेड- द स्टोरी ऑफ पासिन्हो (Uncredited: The Story of Passinho) 

    ब्राजील के स्ट्रीट डांस h की शानदार कहानी डॉक्यूमेंट्री के जरिए दिखाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पूरी तरह से तैयार है। अनक्रेडिटेड- द स्टोरी ऑफ पासिन्हो नामक ये डॉक्यूमेंट्री इसी फ्राइडे को स्ट्रीम की जानी है। 

    फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स

    ये भी पढ़ें- Suzhal -The Vortex 2 Trailer: एक खून और 8 जवान लड़कियां सस्पेक्ट! क्राइम थ्रिलर सुडल 2 में खुलेंगे कई राज