Sikandar OTT Release: सलमान खान की फिल्म का कर रहे हैं इंतजार, सिनेमाघरों से पहले ओटीटी का रास्ता हुआ साफ
Sikandar OTT Release सिकंदर को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। मूवी इस साल की मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट में से एक है। फिल्म के टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। इस बीच निर्माता साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर मूवी का नया पोस्टर रिलीज किया गया था और इसी के साथ इसकी ओटीटी रिलीज से भी पर्दा उठ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sikandar OTT Release: सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सिकंदर' को लेकर ऑडियंस में काफी सस्पेंस बना हुआ है। फैंस उनकी फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की इस एक्साइटमेंट के कई कारण हैं जिनमें से एक है कि अभिनेता के पिछले साल दिवाली-ईद के मौके पर थिएटर्स नजर नहीं आए थे। दर्शक उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने की आस लगाए हुए हैं।
ट्रेलर रिलीज के साथ ओटीटी का सरप्राइज
इस बीच अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म निर्माता साजिद नाडियावाला ने भाईजान के फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। सिकंदर के नए पोस्टर के साथ निर्माता ने इसको लेकर उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ा दी है। पोस्टर पर नजर डाले तो सलमान खान खूंखार अवतार में दिखाई दे रहे हैं, उनकी गर्दन पर नुकीली चीज रखी हुई है, भाईजान की आंखों में गुस्सा है और माथे पर तेज है।
Photo Credit- Instagram
वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, '27 फरवरी को एक बड़ा सरप्राइज आपका इंतजार कर रहा है।' इसे पढ़ने के बाद जान पड़ता है कि इस दिन मूवी का ट्रेलर जारी किया जा सकता है। इसके साथ अगर आप पोस्टर को ध्यान से देखेंगे तो आपको इसकी ओटीटी रिलीज के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf Teaser: हल्दी के लूप से नहीं निकल पा रहे Rajkummar Rao, टीजर देख नहीं कंट्रोल होगी हंसी
इस प्लेटफॉर्म के हिस्से आई सिकंदर की जिम्मेदारी
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में बताया गया है कि सिकंदर के स्ट्रीमिंग पार्टनर्स नेटफ्लिक्स हैं। इस बात से उम्मीद की जा सकती है कि मूवी सिनेमाघरों के बाद सीधा नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल डेट पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। मगर जो लोग सिनेमाघरों में जाकर फिल्म जाकर नहीं देख पा रहे हैं उनके लिए ये फायदे की खबर हो सकती है। इस बार नेटफ्लिक्स पर कई शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में अभी से इनकी डेट्स सेव कर सकते हैं।
Photo Credit- Instagram
कब रिलीज होगी सिकंदर?
एआर मुरुगदास के डायरेक्शन में बन रही एक्शन थ्रिलर सिकंदर का निर्माण साजिद नाडियाडवाला का प्रोडक्शन हाउस कर रहा है। फिल्म के लीड रोल में सलमान खान नजर आने वाले हैं वहीं उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) दिखाई देंगी। ये पहली बार है जब रश्मिका 31 साल बड़े एक्टर सलमान के साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर कर रही हैं।
एक्ट्रेस के अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी, नवाब शाह और सत्यराज जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभाएंगे। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिलहाल इस पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।