Dabba Cartel Trailer Out: डब्बा या ड्रग्स का दलदल? Shabana Azmi संग थ्रिलर जर्नी के लिए हो जाइए तैयार
हाल ही में में नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाले कई तरह के शोज का ऐलान किया था। इन शोज में से एक थ्रिलर सीरीज का भी ऐलान हुआ था जिसका नाम है डब्बा कार्टेल। अब मेकर्स ने इस शो के जबरदस्त ट्रेलर को भी जारी कर दिया है। आइए बताते हैं इस शो में क्या खास दिखाया जाने वाला है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dabba Cartel Trailer Out: नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' का ट्रेलर अब सामने आ चुका है। इस सीरीज में एक साथ कई सितारे नजर आ रहे हैं। शबाना आजमी, ज्योतिका, अंजली आनंद स्टार इस सीरीज की कहानी काफी मेजदार है जिसे आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए। ये कहानी टिफिन के बिजनेस से शुरू होती है और आगे कई रोमांचक मोड़ लेती है।
कैसा है डब्बा कार्टेल का ट्रेलर?
ट्रेलर की कहानी कुछ महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है जो डब्बा सप्लाई करने का बिजनेस करती हैं। इस बिजनेस में उन्हें फायदा तो होता मगर इससे भी कुछ बड़ा ये आम महिलाएं कर रही होती हैं जिसके बारे में कोई नहीं जानता। वो टिफिन बिजनेस की आड़ में ड्रग्स भी सप्लाई करती हैं और अचानक इस बिजनेस के बारे में एक गुंडे को पता चल जाता है। बस यही से शुरू होता है डब्बा कार्टेल का असली खेल। सीरीज को लेकर एक खास बात ये भी है कि मेकर्स कई एक्ट्रेसेस को इस प्रोजेक्ट में कास्ट किया है।
Photo Credit- Instagram
शबाना आजमी, गजराज राव, ज्योतिका, निमिषा सजयान, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद, सई ताम्हणकर, जिशु सेनगुप्ता और लिलेट दुबे जैसे जबरदस्त टीम को साथ में देखने की एक्साइटमेंट जनता में साफ देखी जा सकती है। ट्रेलर के कमेंट सेक्शन में दर्शक खूब प्यार बरसा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf Teaser: हल्दी के लूप से नहीं निकल पा रहे Rajkummar Rao, टीजर देख नहीं कंट्रोल होगी हंसी
कब रिलीज होगी सीरीज?
डब्बा कार्टेल नेटफ्लिक्स पर 28 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को हितेश भाटिया ने डायरेक्ट किया है और इसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया है। सीरीज की निर्माता शिबानी अख्तर ने हाल ही में बताया था कि डब्बा कार्टेल के साथ, हम हाउस वाइफ की जर्नी के बारे में जानना चाहते हैं। यह दोस्ती, धोखे और पावर की कहानी होगी। जो एक ऐसी दुनिया की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसका हिस्सा होने के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था।
Photo Credit- Instagram
ज्योतिका को कास्ट नहीं करना चाहती थीं शबाना आजमी?
ट्रेलर रिलीज के बीच ये भी जानकारी सामने आई कि दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया था कि उन्होंने शो में ज्योतिका की जगह लेने के लिए निर्माताओं को मनाने की कोशिश की थी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें ऐसा करने पर बाद में पछतावा हुआ।
Photo Credit- Instagram
शबाना आजमी ने कहा, 'मैंने इसमें से दो लड़कियों को हटाने की कोशिश की है। इन्हीं में से एक हैं ज्योतिका थीं। वह इस बारे में नहीं जानती लेकिन मैं कहती रही 'इन्हें नहीं उसको लो।' लेकिन इन लोगों ने मुझसे कहा कि तुम जो करना चाहते हो करो, हम उसे नहीं बदलेंगे। अब मैं सच में आभारी हूं कि वह यहां है। सचमुच। यह मेरी गलती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।