Aashram 3 Part 2 Trailer: बाबा निराला का काम बिगाड़ेगा ये करीबी, सीजन 3 के दूसरे पार्ट में पलट जाएगी पूरी कहानी
Aashram 3 Part 2 Trailer बॉबी देओल की पॉपुलर सीरीज आश्रम के अपकमिंग पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए आश्रम 3 के पार्ट 2 का ट्रेलर जारी कर दिया। इसमें देखने को मिला कि इस बार सीरीज की पूरी कहानी पलट जाएगी। पम्मी पहलवान अपना बदला लेने के लिए बाबा निराला के करीबी को अपने साथ शामिल कर लेंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉबी देओल (Bobby Deol) की सबसे हिट और चर्चित सीरीज आश्रम को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। जब ओटीटी पर एक्टर बाबा निराला के किरदार में नजर आए, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों ने ही लोगों का दिल जीता है। अब आश्रम सीजन 3 के पार्ट 2 का इंतजार प्रशंसक कर रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने इसका मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
बाबा निराला और पम्मी पहलवान के इर्द-गिर्द सीजन 3 का दूसरा पार्ट घूमता नजर आएगा। अब पम्मी अपने बदले के लिए एक चक्रव्यूह रचाती नजर आएंगी। ट्रेलर में एक चीज ऐसी देखने को भी मिली, जिस पर एक बार में तो विश्वास भी नहीं हुआ। बाबा निराला का एक सबसे करीबी व्यक्ति अब उनके खिलाफ हो जाएगा। आइए जानते हैं कि ट्रेलर देखने के बाद कहानी से जुड़ा क्या अपडेट पता चला है।
सीजन 3 के दूसरे पार्ट में पलट जाएगी कहानी
आश्रम 3 पार्ट 2 के ट्रेलर (Aashram 3 Part 2 Trailer) में दिखाया गया है कि बाबा निराला एक बार फिर अंधभक्ति के जाल में लोगों को फंसाता नजर आएगा। वहीं, पम्मी अब अपना बदला लेने के मूड में होगी और खास बात है कि इस बार वह पूरी योजना के साथ बाबा को झटका देती नजर आएगी।
ये भी पढ़ें- Esha Gupta Latest Photo: कैमरे के सामने हद से ज्यादा बोल्ड हुईं ईशा गुप्ता, अदाएं देख पक्का दिल हार बैठेंगे आप
बाबा निराला का दुश्मन बनेगा भोपा
आश्रम सीरीज के सबसे मजबूत किरदारों में से एक भोपा का है। वह बाबा निराला का दोस्त है, जो आश्रम को चलाने में अहम भूमिका निभाता है। पिछले सभी सीजन में भोपा स्वामी को बाबा निराला की ढाल बनकर खड़े हुए देखा गया, लेकिन सीजन 3 के पार्ट 2 में ऐसा नहीं होगा। ट्रेलर से यह बात साफ हो गई है कि अब भोपा भी बाबा के खिलाफ हो जाएगा।
पम्मी अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए भोपा के करीब जाएगी और उसके साथ मिलकर आश्रम की नींव हिलाने का काम करेगी। इतना साफ हो गया है कि यह पार्ट और ज्यादा रोचक और बदले की भावना को बढ़ाने वाला साबित होगा।
Photo Credit- Instagram
आश्रम सीरीज की कास्ट
प्रकाश झा की निर्देशित आश्रम 3 पार्ट 2 सीरीज में बॉबी देओल और आदिति पोहनकर लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा, चंदन रॉय, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में दिखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।