Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming OTT Release: मारधाड़ और सस्पेंस से भरपूर होगा फरवरी का आखिरी वीक, ओटीटी पर आ रही हैं ये सीरीज-मूवीज

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 10:56 AM (IST)

    OTT Releases 2025 फरवरी का आखिरी सप्ताह चल रहा है और मनोरंजन के लिहाज से इस लास्ट वीक में ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का धमाल होने वाला है। 24 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक ओटीटी पर एक से बढ़कर एक लेटेस्ट मूवीज और वेब सीरीज रिलीज (Weekly New OTT Release) के लिए तैयार हैं। आइए इस लेख में उन अपकमिंग थ्रिलर के नाम जानते हैं।

    Hero Image
    वीकली ओटीटी रिलीज लिस्ट (फोटो क्रेडिट- जागरण)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। New OTT Release This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए फरवरी का आखिरी सप्ताह काफी अहम रहने वाला है। इस वीक में कई ऐसी वेब सीरीज और मूवीज हैं, जिनकी रिलीज का फैंस लंबे अरसे से इंतजार कर रहे हैं। इन अपकमिंग ओटीटी रिलीज (Upcoming OTT Relese) में आपको मारधाड़ और सस्पेंस का पूरा रोमांच देखने को मिलेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि 24 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक वो कौन से लेटेस्ट थ्रिलर होंगे जो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम किए जाएंगे। आइए उनकी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं। 

    जिद्दी गर्ल्स (Ziddi Girls)

    पांच जिद्दी लड़कियों के जोश और जुनून की कहानी आपको 27 फरवरी को आने वाली वेब सीरीज जिद्दी गर्ल्स में देखने को मिलेगी। इस सीरीज के ट्रेलर को देखकर फैंस इसके लिए बेताब हैं। प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर जिद्दी गर्ल को ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें- Cold Case OTT: हॉरर और सस्पेंस की खौफनाक कहानी, 2 घंटे की ये फिल्म मर्डर मिस्ट्री में निकली सबकी बाप

    डब्बा कार्टल (Dabba Cartel)

    क्राइम और सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) वेब सीरीज डब्बा कार्टल लेकर आ रहा है। मल्टी स्टारर इस सीरीज को 28 फरवरी को ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। डब्बा कार्टल में शबाना आजमी, ज्योतिका, शालिनी पांडे, और गजराव जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

    आश्रम 3 पार्ट 2 (Aashram 3 Part 2)

    बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज आश्रम को लेकर फैंस में काफी क्रेज नजर आ रहा है। सीरीज के तीसरे सीजन का पार्ट 2 रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके ट्रेलर ने ऑडियंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। बता दें कि 28 फरवरी को एमेजन एमएक्स प्लेयर (Amazon MX Player) पर ये सीरीज स्ट्रीम होगी।

    रीचर सीजन 3 चौथा एपिसोड

    ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर बीते 20 फरवरी को सस्पेंस और एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज रीचर का तीसरा सीजन रिलीज किया गया है। हालांकि, इस सीजन के तीन एपिसोड के बाद हर सप्ताह नया एपिसोड स्ट्रीम किया जाएगा। जिसके तहत आने वाली 27 फरवरी को रीचर 3 के चौथे एपिसोड को स्ट्रीम किया जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- प्राइम वीडियो

    सुडल पार्ट 2 (Suzhal Part 2)

    पहले सीजन की अपार सफलता के बाद मेकर्स सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज सुडल का सीजन 2 लेकर आ रहे हैं। हाल ही में सुडल द वोर्टेक्स 2 का शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसने फैंस को काफी हद तक प्रभावित किया है। अगर आप भी सस्पेंस थ्रिलर देखने को शौकीन हैं तो 28 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली इस सीरीज को भूलकर भी मिस न करें। 

    लव अंडर कंट्रक्शन (Love Under Construction) 

    साउथ सिनेमा की रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज लव अंडर कंट्रक्शन के बेहतरीन ट्रेलर को देखकर इस सीरीज के लिए सिनेप्रेमियों की उत्सुकता काफी बढ़ी हुई है। आपको बता दें कि 28 फरवरी को ये लेटेस्ट सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर रिलीज होनी है। 

    संक्रांतिकी वस्तुनम (Sankranthiki Vasthunam)

    बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली साउथ मूवी संक्रांतिक वस्तुनम ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। दिग्गज अभिनेता वेकेंटश दग्गुबाती स्टारर इस एक्शन और कॉमेडी से भरपूर मूवी को 1 मार्च को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर स्ट्रीम किया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें- CID 2 on OTT: 'कुछ तो गड़बड़ है...' जुर्म की दुनिया में फिर सीआईडी की दस्तक, ओटीटी पर कब और कहां देखें शो?