CID 2 on OTT: 'कुछ तो गड़बड़ है...' जुर्म की दुनिया में फिर सीआईडी की दस्तक, ओटीटी पर कब और कहां देखें शो?
सबसे लंबा चलने वाला टीवी शो सीआईडी (CID) एक बार फिर सस्पेंस और थ्रिल के साथ वापस लौटने वाला है। जब से इस क्राइम शो की अनाउंसमेंट हुई है तभी से लोगों में बहुत उत्सुकता है। पहले इसे टीवी पर प्रसारित किया जाना था लेकिन अब इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं। यह कब और किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा जानिए यहां।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'दया, दरवाजा तोड़ दो' और 'कुछ तो गड़बड़ है दया' इन डायलॉग्स से तो आपको पता चल गया होगा कि हम किसकी बात कर रहे हैं। टीवी के सबसे पॉपुलर क्राइम शो CID की जिसने करीब 20 सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है। अब एक बार फिर दूसरे सीजन के साथ यह शो लौट रहा है।
CID एक बहुत ही फेमस टेलीविजन शो है जो क्राइम ड्रामा और जासूसी पर आधारित है। यह शो 21 जनवरी 1998 से 27 अक्टूबर 2018 तक सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था और इसे भारत का सबसे लंबा चलने वाला टेलीविजन शो माना जाता है। पिछले 7 साल से CID के दूसरे सीजन का इंतजार किया जा रहा था। अब आखिरकार आज से शो शुरू होने वाला है।
ओटीटी पर कहां देखें सीआईडी 2?
CID का दूसरा सीजन आज से शुरू हो रहा है। दिलचस्प बात यह है कि आप इसे टीवी के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं। 23 फरवरी को एक गुड न्यूज के साथ फैंस को बताया गया कि सीआईडी 2 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाला है। सीआईडी 2 के राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। ऐसे में शो को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। नेटफ्लिक्स ने एक प्रोमो के साथ इसकी अनाउंसमेंट की है।
यह भी पढ़ें- CID: नए ट्विस्ट के साथ TV पर धमाल मचाएगा सी.आई.डी, कटघरे में होंगे दया पर गोली चलाने वाले ऑफिसर अभिजीत
नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीआईडी 2 का एक प्रोमो शेयर किया है। इसके साथ लिखा गया है, "श्राप का मामला या सच का सामना।" यह शो शुक्रवार और शनिवार को नेटफ्लिक्स पर ठीक रात 10 बजे स्ट्रीम हो जाएगा।
टीवी पर कहां देखें सीआईडी 2?
ओटीटी प्लेटफॉर्म के अलावा सीआईडी को टीवी पर भी प्रसारित किया जाएगा। यह हमेशा की तरह टीवी चैनल सोनी पर प्रसारित होगा, वो शुक्रवार और रविवार को रात 10 बजे। इसके अलावा आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी देख सकते हैं।
Photo Credit - Instagram
सीआईडी 2 की कहानी
CID की कहानी मुंबई क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां ACP प्रद्युमन (शिवाजी साटम), सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) और सीनियर इंस्पेक्टर दया (दयानंद शेट्टी) मिलकर विभिन्न आपराधिक मामलों को सुलझाते हैं। इनकी टीम में फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सालुंके (नरेंद्र गुप्ता) और अन्य अधिकारी भी शामिल होते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।