Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix की सबसे बड़े बजट की फिल्म, अमेरिकी स्टूडियो ने कर दिया था रिजेक्ट; ओटीटी पर आने से भी नहीं बदली किस्मत

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 10:06 PM (IST)

    नेटफ्लिक्स पर हाल ही में एक बड़े बजट में बनी हॉलीवुड फिल्म को रिलीज किया गया है। जिसे रूसो ब्रदर्स ने बनाया है। इसका बजट इतना बड़ा है कि यह ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म को यूनिवर्सल पिक्चर स्टूडियो ने रिलीज करने से इनकार कर दिया था। नेटफ्लिक्स पर आने के बाद भी फिल्म की किस्मत नहीं बदल पाई।

    Hero Image
    नेटफ्लिक्स की सबसे बड़े बजट वाली फिल्म (Photo Credit- Netflix)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी पर पहले कम बजट की फिल्में ज्यादा रिलीज होती थी, लेकिन अब तमाम प्लेटफॉर्म्स की पॉपुलैरिटी के चलते बिग बजट फिल्मों को भी सीधा नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उतारा जा रहा है। आज बात हॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म की कर रहे हैं, जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है और बजट के मामले में फिल्म यूनिवर्स पिक्चर स्टूडियो की मूवीज के बजट को भी पीछे छोड़ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेटफ्लिक्स पर हाल ही में एक मोस्ट अवेटेड और दर्जनों पॉपुलर स्टार्स वाली फिल्म रिलीज हुई है। 320 मिलियन डॉलर के बजट में बनी यह फिल्म प्रीमियर के बाद बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है। भारत की करेंसी में इसका बजट करीब 2,656 करोड़ होगा। ज्यादा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म शुरुआत में कम बजट वाली फिल्में लाते थे, लेकिन अब बड़े बजट की फिल्मों को रिलीज किया जा रहा है। हालांकि, ऐसा करना हर बार सही साबित नहीं होता है। ऐसा ही कुछ नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट फिल्म के साथ हुआ है।

    320 मिलियन डॉलर वाली फिल्म का नाम क्या है?

    बॉलीवुड लवर्स के लिए 500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म भी काफी बड़ी होती है। वहीं, हॉलीवुड की इस चर्चित फिल्म का बजट जानकर, तो कुछ लोग हैरान भी हो गए होंगे। इसका नाम 'द इलेक्ट्रिक स्टेट' (The Electric State) है, जिसे 320 मिलियन डॉलर में बनाया गया था।

    ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने वाली The Diplomat को OTT चैनल्स ने किया रिजेक्ट, John Abraham ने बताया कारण

    Photo Credit- IMDB

    बता दें कि इस फिल्म को रूसो ब्रदर्स ने बनाया है, जिन्हें सिटाडेल, एवेंजर्स जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। द ग्रे मैन को उन्होंने 200 मिलियन डॉलर के बड़े बजट में बनाया था। हालांकि, द इलेक्ट्रिक स्टेट के साथ उन्होंने अपनी ही फिल्म के बजट को पीछे छोड़ दिया। कास्ट की बात करें, तो इसमें क्रिस प्रैट (Chris Pratt) और मिली बॉबी ब्राउन (Millie Bobby Brown) लीड रोल में हैं।

    दुनिया की 13वीं सबसे महंगी फिल्म

    नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई यह फिल्म दुनिया की 13वीं सबसे महंगी मूवी बन गई है। इसकी लागत जस्टिस लीग (300 मिलियन डॉलर), ग्लेडिएटर (250 मिलियन डॉलर), अवतार (237 मिलियन डॉलर) और द अवेंजर्स (220 मिलियन डॉलर) से भी काफी ज्यादा है।

    Photo Credit- IMDB

    फिल्म को मिली असफलता

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को बनाने से पहले ही कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था। 2020 में रुसो ब्रदर्स ने इस फिल्म के लिए राइट्स लिए थे। यूनिवर्सल पिक्चर्स ने पहले इसके डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स लिए, लेकिन बाद में इसका बजट देखकर पीछे हट गया। इसके बाद नेटफ्लिक्स ने इसे अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया। हालांकि, फिल्म फ्लॉप साबित हुई।

    ये भी पढ़ें- Friday Release: शुक्रवार को होगा महा मनोरंजन, ओटीटी से लेकर थिएटर्स तक, रिलीज होंगी ये धांसू नई फिल्में-सीरीज