Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Release: शुक्रवार को होगा महा मनोरंजन, ओटीटी से लेकर थिएटर्स तक, रिलीज होंगी ये धांसू नई फिल्में-सीरीज

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 03:46 PM (IST)

    Friday OTT-Theatres Release हर शुक्रवार की तरह इस बार भी एंटरटेनमेंट जगत में फुल ऑन धमाल देखने को मिलेगा। थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक इस फ्राइडे को नई-नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि 21 मार्च शुक्रवार को कौन-कौन से थ्रिलर महा मनोरंजन करने वाले हैं।

    Hero Image
    फ्राइडे लेटेस्ट रिलीज फुल लिस्ट (फोटो क्रेडिट- जागरण)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोरंजन जगत के लिहाज से देखा जाए तो हफ्ते में शुक्रवार का दिन बेहद खास रहता है। लेटेस्ट रिलीज के तौर पर सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक लेटेस्ट रिलीज की बहार आती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है और फ्राइडे को एक से बढ़कर एक थ्रिलर रिलीज किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए जानते हैं कि 21 मार्च शुक्रवार को कौन-कौन सी नई फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं, उनकी लिस्ट इस लेख में डिटेल्स के साथ चेक करते हैं। 

    ड्रैगन (Dragon)

    साउथ सिनेमा की रोम-कॉम स्पेशल फिल्म ड्रैगन की ओटीटी रिलीज का इंतजार इस शुक्रवार को खत्म हो जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली ये मूवी फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। ऐसे में जिन्होंने अभी तक ड्रैगन को नहीं देखा है तो वह इसे अब फ्राइडे के दिन नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें- South OTT Release: ड्रैगन से लेकर पानी तक, इस हफ्ते ओटीटी और सिनेमाघरों में होगा इन फिल्मों का कब्जा

    फोटो क्रेडिट- imdb

    घातक (Ghatak)

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) फिल्म जाट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो कुछ समय बाद थिएटर्स में आएगी। लेकिन जाट (Jaat) से पहले सनी पाजी की ब्लॉकबस्टर फिल्म घातक को इस शुक्रवार को री-रिलीज के तौर पर सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- imdb

    तुमको मेरी कसम (Tumko Meri Kasam)

    इस शुक्रवार की फ्रेश और लेटेस्ट रिलीज के तौर पर एक हिंदी फिल्म है, जिसका नाम तुमको मेरी कसम है। अनुपम खेर, अदा शर्मा, ऐशा देओल, इशाक सिंह स्टारर इस फिल्म को 21 मार्च शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- imdb

    कन्नेडा (Kanneda)

    फ्राइडे ओटीटी रिलीज के तौर पर मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज के तौर पर जिक्र किया किसी लेटेस्ट सीरीज का तो वह कन्नेडा है। सच्ची घटना से प्रेरित बताई जाने वाले कन्नेडा कल से मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर ऑनलाइन स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में आपको परमिश वर्मा, अरुणोदय सिंह और रणवीर शौरी जैसे अभिनेता अहम भूमिका अदा करते दिखेंगे। 

    स्काई फोर्स (Sky Force)

    अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर इस साल की सुपरहिट फिल्म स्काई फोर्स भी ओटीटी (Sky Force OTT Release) पर दस्तक देने के लिए रेडी है। 21 मार्च फ्राइडे को ये फिल्म फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम की जाएगी।

    लॉक्ड (Locked)

    हिंदी और साउथ सिनेमा ही नहीं बल्कि इस बार फ्राइडे के दिन सिनेमाघरों में हॉलीवुड का भी तड़का लगने वाला है। साइकोलॉजिकल थ्रिलर के तौर पर बिल स्कॉर्सगार्ड और एंथनी हॉपकिंस स्टारर लॉक्ड फिल्म को कल थिएटर्स में रिलीज किया जाना है।

    लम्हे (Lamhe)

    फिल्मों की री-रिलीज का ट्रेंड मौजूदा समय में काफी बढ़ गया है। इस मामले में अब और मूवी री-रिलीज के लिए तैयार है, जिसका नाम लम्हे है। जी हां 90वें की दशक में आई अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म लम्हे को इस शुक्रवार को दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Upcoming OTT Release: ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का हैवी डोज, इस वीक रिलीज होंगी ये नई बमफाड़ सीरीज-मूवीज