Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्त लगा लो! इस K-Drama सीरीज से नहीं हटा पाएंगे नजरें, रोमांस और कॉमेडी से दूर सच्ची कहानी देख करेंगे तारीफ

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 08 Feb 2025 04:00 PM (IST)

    कोरियन ड्रामा। जिनको लेकर आज से नहीं पिछले कई साल से भारत में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। अगर आप भी के-ड्रामा देखने के शौकीन हैं लेकिन पुराने वाले शोज देखकर बोर हो गए हैं और नए की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। इस शो ने नेटफ्लिक्स पर टाप 10 में भी अपनी जगह बना ली है।

    Hero Image
    ऑपरेशन थिएटर के नए पहलू दिखाती सीरीज (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Trauma Code: Heroes On Call: पिछले कुछ सालो में के-ड्रामा की लोकप्रियता भारत में काफी ज्यादा बढ़ी है। कोरियन शोज की दीवानगी का असर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है। हाल ही में स्क्विड गेम के दूसरे सीजन को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। नेटफ्लिक्स पर भी ने शो टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बनाई थी। अब लेटेस्ट ट्रेंड में एक और कोरियन सीरीज ने अपनी जगह बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीरीज की पॉपुलैरिटी को इस बात से समझने की कोशिश करिए कि इसने ओटीटी पर आने के कुछ दिन के अंदर ही स्क्विड गेम 2 को पछाड़ते हुए टॉप 10 की लिस्ट में जगह बना ली है। इस सीरीज की नाम है 'द ट्रॉमा सेंटर: हीरोज ऑन कॉल'। अगर आप रोमांस और एक्शन से हटकर कुछ देखना चाहते हैं तो द ट्रॉमा सेंटर आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

    क्या है द ट्रॉमा सेंटर: हीरोज ऑन कॉल की कहानी?

    द ट्रॉमा सेंटर: हीरोज ऑन कॉल किसी आम शो की तरह नहीं है। ये मेडिकल ड्राम के एक ऐसे अस्पताल की कहानी को दिखाता है जिसके ट्रॉमा सेंटर को जरुरती फंड तक नहीं मिल पाते फिर भी वहां के डॉक्टर्स पेशेंट की जान बचाने के लिए हर जरुरी कोशिश करते हैं। 8 एपिसोड वाली यह सीरीज 24 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। हालांकि ये पहली बार नहीं जब मेडिकल हिस्ट्री पर कोई शो बनाया गया हो। मगर ये शो हॉस्पिटल में होने वाले रोमांस या बाकी किन्हीं कॉमेडी से भरी कहानी को छोड़कर इमरजेंसी के हालातों को असल तरीके से दिखाने की कोशिश करता है।

    Photo Credit- X

    इसकी कहानी में जू जी-हून नाम के सर्जन की हाल ही में हनकुक नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में बतौर ट्रॉमा सर्जन नियुक्ति हुई है। उसे यहां पर सीधा स्वास्थ्य मंत्री भेजा गया है। जी-हून पहले दिन से ही अपनी शानदार स्किल्स से बाकी डॉक्टरों को हैरान कर देता है। उसका किसी भी पेशेंट के इलाज करने का तरीका काफी खास है क्योंकी वो बिना हड़बड़ाहट के ठंडे दिमाग से अपने मरीजों को बचाता है। सीरीज में मस्तीभरे पलों के सीरियस सीन्स को भी दिखाया है जो आपका ध्यान से शो से भटकने नहीं देंगे।

    ये भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam की असफलता पर बोले Harshvardhan Rane, बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से की तुलना

    क्यों देखना चाहिए ये शो?

    सीरीज को देखने कई वजह हैं जिसमे कहानी के अलावा कास्टिंग का भी बड़ा रोल है। सीरीज में नजर आ रहे कलाकारों ने अपने किरदार के साथ हर एपिसोड में इंसाफ किया है। उनकी एक्टिंग आपका दिल छू लेगी। सीरीज देखने के बाद आपको ये पता लगेगा कि एक डॉक्टर की नौकरी कभी न खत्म होने वाली शिफ्ट की तरह होती है। इसके अलावा आपको सर्जरी के बारे में भी काफी कुछ जानने को मिलेगा।

    Photo Credit- X

    कैसे पेशेंट की जान बचाने के लिए डॉक्टर्स किस हद तक जाते हैं। 3 घंटे के ऑपरेशन के दौरान सर्जन कैसे इंसान के शरीर को दोबारा चलने लायक बनाता है ये देखना ऑडियंस के लिए एक नया अनुभव हो सकता है। बता दें कि नेटफ्लिक्स पर ये शो ट्रेंड हो रहा जिसे आप इस वीकेंड देख सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Main Hoon Na के सीक्वल की तैयारी हुई शुरू, फराह खान की फिल्म में 'मेजर राम' बन नजर आएंगे Shah Rukh Khan?