Main Hoon Na के सीक्वल की तैयारी हुई शुरू, फराह खान की फिल्म में 'मेजर राम' बन नजर आएंगे Shah Rukh Khan?
Main Hoon Na Sequel Update पिछले कुछ वक्त से फराह खान सुर्खियों में बनी हुई हैं। फराह खान से कई इंटरव्यूज में सवाल किया जा रहा था कि वो अपनी अगली फिल्म कब रिलीज करने वाली हैं। अब हालिया अपडेट को देखकर लग रहा है कि फैंस की रिक्वेस्ट निर्देशक ने सुन ली है और मूवी बनाने का फैसला ले लिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Main Hoon Na 2: साल 2004 में आई शाह रुख खान की फिल्म मैं हूं ना सबको याद होगी। इस फिल्म की यादें कभी पुरानी नहीं होती। आज भी सोशल मीडिया पर फिल्म के गाने और सीन्स वायरल रहते हैं। ये पहली बार था जब किंग खान फराह खान की किसी फिल्म में काम कर रहे थे।
फिल्म की सफलता के बाद फराह और शाह रुख की जोड़ी इंडस्ट्री की हिट जोड़ी बन गई थी। पिछले कुछ सालों से ऐसी चर्चा चल थी है कि फराह शाहरुख खान के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। इन खबरों के बीद मैं हूं ना 2 को लेकर भी अपडेट सामने आ गया जिसे सुनकर फैंस खुश हो सकते हैं।
मैं हूं ना 2 बनाने चलीं फराह खान
पिंकविला का एक खबर के अनुसार, मैं हूं ना 2 रेड चिलीज के बैनर तले डेवलपमेंट फेज में है। खास बात ये है कि 'मैं हूं ना' शाह रुख खान और गौरी खान द्वारा अपने बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित पहली फिल्म थी जो उनके दिल के काफी करीब है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फराह ने 'मैं हूं ना 2' के लिए एक आइडिया तैयार कर लिया है और सीक्वल की कहानी भी अभिनेता को पसंद आई है।
फराह खान मौजूदा समय में अपनी राइटर्स और रेड चिलीज के साथ मिलकर इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं। हालांकि इन खबरों पर फिलहाल अभिनेता या डायरेक्टर की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।
ये भी पढ़ें- इस कलाकार को देखकर तैयार हुआ 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' का लुक, Sandeep Reddy Vanga ने सालों बाद खोला राज
इन फिल्मों में किया साथ काम
शाहरुख खान और फराह खान ने मैं हूं ना, ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। अगर फिल्म का सीक्वल बनता है, तो यह दोनों का साथ में चौथा प्रोजेक्ट होगा। फैंस इस खबर के सामने आने के बाद से ही काफी एक्साइटेड हो गए हैं। इस बीच, शाह रुख खान सिद्धार्थ आनंद निर्देशित किंग में भी दिखाई देंगे, जो 2026 तक रिलीज के लिए तैयार पो पाएगी। वह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म, पठान 2 की अगली किस्त पर काम कर रहा है जिसकी फिलहाल कहानी लिखी जा रही है।
मैं हूं ना के बारे में...
2004 में आई फिल्म ‘मैं हूं ना’ से फराह खान ने डायरेक्शन में डेब्यू किया था। इस फिल्म में लीड एक्टर शाह रुख खान थे और इनके अलावा फिल्म में जायद खान, अमृता राव, सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी, सतीश शाह, बिंदू, बोमन ईरानी, कबीर बेदी, नसीरुद्दीन शाह और किरण खेर जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे। इस फिल्म में भी शाह रुख एक सीक्रेट मिशन के तहत कॉलेज में एडिमिशन लेते हैं। ये फिल्म उस साल सुपरहिट साबित हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।