Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कलाकार को देखकर तैयार हुआ 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' का लुक, Sandeep Reddy Vanga ने सालों बाद खोला राज

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 05 Feb 2025 07:00 AM (IST)

    कबीर सिंह और एनिमल के डायरेक्टर अक्सर ही अपनी फिल्मों और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि अर्जुन रेड्डी में वो साई पल्लवी को कास्ट करना चाहते थे। इसी दौरान उन्होंने बताया कि उनकी हिट फिल्म एनिमल और कबीर सिंह के लुक रियल लाइफ के इंसान से इंस्पायर्ड थे। उन्हीं को देखकर डायरेक्टर ने कलाकारों के लुक तैयार किए थे।

    Hero Image
    इस इंसान को देखकर तैयार किया गया था लुक (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संदीप रेड्डी की आखिरी रिलीज एनिमल थी जिसे आलोचना के साथ दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला था। फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार जिसे अल्फा मेल भी कहा गया को लोगों ने खूब पसंद किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले संदीप वांगा ने कबीर सिंह का भी निर्देशन किया था जिसकी कहानी भी कुछ लोगों पसंद आई थी तो कई लोगों को उससे नाराजगी थी। दोनों ही फिल्म में लीड हीरो के लुक्स की खूब चर्चा हुई थी। क्या आप जानते हैं दोनों के लुक की इंस्पिरेशन निर्देशक को कहां से मिली थी? आइए बताते हैं।

    इनसे इंस्पायर्ड था शाहिद और रणबीर कपूर का लुक

    हाल ही में एक फिल्म इवेंट के दौरान ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ के डायरेक्टर ने सबके सामने एक बड़ा राज खोल दिया। उन्होंने रिवील किया कि नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के रियल लाइफ वाले स्टाइल, यानी लंबे बाल और दाढ़ी से ही उनकी फिल्मों के हीरो के लुक इंस्पायर्ड हैं।

    Photo Credit- Instagram

    संदीप रेड्डी वांगा ने इस दौरान नागा चैतन्य की जमकर तारीफें कीं। डायरेक्टर ने कहा, ‘कभी-कभी किसी वजह से, कुछ एक्टर्स को पर्सनली जाने बिना भी, आप उनके लिए एक स्पेशल झुकाव महसूस करते हैं और नागा चैतन्य उनमें से एक हैं।’

    ये भी पढ़ें- तुम्बाड़ के बाद कुछ Crazxy करने निकले Sohum Shah, सामने आया पहला पोस्टर

    कॉस्ट्यूम डिजाइनर से कही थी ये बात

    संदीप रेड्डी वांगा ने आगे बताया असल में नागा जिस तरह से कपड़े पहनते हैं और जिस तरह से अपनी लेम्बोर्गिनी चलाते हैं वैसा ही कुछ उन्होंने अपने कॉस्ट्यूम डिजाइनर से कबीर सिंह और एनिमल के लिए रियल लाइफ ऑउटफिट से रेफरेंस लेने के लिए कहा था।

    Photo Credit- Instagram

    उन्होंने कहा, 'मैंने ये पहले कभी बताया नहीं, लेकिन मैंने सोचा है कि मैं आज करता हूं।’ संदीप रेड्डी वांगा के इस खुलासे के बाद फैंस भी हैरान रह गए हैं। ये तो तय है कि शाहिद कपूर और रणबीर कपूरे के इन किरदारों को देखकर हमेशा एक्टर नागा के रियल लाइफ लुक की याद आएगी। 

    साई पल्लवी को कास्ट करने वाले थे निर्देशक

    इससे पहले इवेंट में संदीप रेड्डी वांगा ने बताया था कि अर्जुन रेड्डी में वो साई पल्लवी को कास्ट करना चाहते थे मगर डेट्स ना मिल पाने के कारण बात नहीं बन सकी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब संदीप रेड्डी जब फिल्म के लिए कास्टिंग शुरु की थी तब उन्होंने एक मलयाली एक्टर और कोऑर्डिनेटर को कॉन्टैक्ट किया था। तब उसने निर्देशको सलाह दी थी कि वो साई को कास्ट करने का ख्याल दिमाग से निकाल दें।

    ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor की को-स्टार थी अर्जुन रेड्डी के लिए पहली पसंद, संदीप रेड्डी वांगा ने बताया क्यों नहीं बनी बात