Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुम्बाड़ के बाद कुछ Crazxy करने निकले Sohum Shah, सामने आया पहला पोस्टर

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 04 Feb 2025 05:25 PM (IST)

    तुम्बाड़ से दर्शकों का दिल जीतने वाले सोहम शाह अब फैंस के लिए नई फिल्म लेकर आने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान तुम्बाड़ के किरदारों के साथ किया था। अब अभिनेता और डायरेक्टर ने अपनी नई फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। आइए बताते हैं कब रिलीज होगी सोहम शाह की नई मूवी।

    Hero Image
    हाल ही में जारी किया था फिल्म का प्रोमो वीडियो (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Crazxy Poster Out: सोहम शाह (Soham Shah) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी जबरदस्त एक्टिंग से उन्होंने साबित किया है एक्टिंग में उनका मुकाबला करपाना आसान काम नहीं है। हाल ही में उन्होंने क्रिएटिव क्रॉसओवर के साथ अपनी नई फिल्म क्रेजी का ऐलान किया था जिसके बाद से फैंस में उनको लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। अब उन्होंने फिल्म से अपना पहला लुक भी रिवील कर दिया है जो काफी मजेदार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रेजी का पोस्टर हुआ रिलीज

    क्रेजी के पोस्टर को देखकर लग रहा है कि सोहम शाह इस बार कुछ हटके लेकर आने वाले हैं। जो उनकी पिछली फिल्मों से अलग होने वाला है। पोस्टर को देखें तो ये काफी बोल्ड, शार्प और विजुअल्स के लिहाज से काफी नया लगता है। इसके अलावा सोहम शाह के खाते में तुम्बाड 2 भी है जिस पर फिलहाल कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

    P

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Netflix Releases: बाप रे बाप! नेटफ्लिक्स पर आई बाढ़, एक साथ हुई इतनी सीरीज और फिल्मों की अनाउंसमेंट

    कब रिलीज होगी क्रेजी फिल्म?

    क्रेजी की रिलीज डेट की बात करें तो इसे 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला है। फिल्म की कहानी गिरीश कोहली ने लिखी है। वहीं सोहम शाह के साथ मुकेश शाह और अमिता शाह फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं। अब देखना है कि एक्टर अपनी नई फिल्म के साथ क्या नया जादू चलाने वाले हैं। दर्शकों में भी तुम्बाड़ की सफलता के बाद ये जानने की दिलचस्पी है कि ये फिल्म क्या नया कारनामा कर के दिखाती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sohum Shah (@shah_sohum)

    प्रोमो वीडियो में नजर आया था हस्तर

    इससे पहले सोहम शाह ने फिल्म का प्रोमो वीडियो जारी किया था जिसमें उनकी हिट फिल्म तुम्बाड़ के किरदार दादी और हस्तर दिखाई दिए थे। प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा था, 'हमारी प्यारी दादी और हस्तर खास तौर पर CRAZXY की रिलीज डेट की घोषणा करने के लिए एक क्रेजी अंदाज में साथ आए हैं, क्योंकि अब तो सब कुछ क्रेजी होने वाला है।'

    Photo Credit- Instagram

    वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी चाहकर भी नहीं रोक पाएंगे। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म की कहानी कैसी होगी।'

    ये भी पढ़ें- हस्तर को खुद लेकर आईं दादी! तुम्बाड के बाद Sohum Shah की नई फिल्म Crazxy का प्रोमो देख सब हो जाएंगे क्रेजी