Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हस्तर को खुद लेकर आईं दादी! तुम्बाड के बाद Sohum Shah की नई फिल्म Crazxy का प्रोमो देख सब हो जाएंगे क्रेजी

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 08:59 PM (IST)

    सोहम शाह (Sohum Shah) की अपकमिंग फिल्म क्रेजी (Crazxy Movie) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब मेकर्स ने बेहद खास अंदाज में मूवी की रिलीज डेट की घोषणा की है। इसके लिए तुम्बाड की दादी और हस्तर साथ नजर आए हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म को आप सिनेमाघरों (Crazxy Movie Release Date) में कब देख सकते हैं।

    Hero Image
    सोहम शाह की फिल्म क्रेजी की रिलीज डेट की हुई घोषणा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोहम शाह (Sohum Shah) बेहतरीन अभिनय दिखाने के लिए जाने जाते हैं। भारतीय सिनेमा में वह दमदार एक्टिंग की बदौलत नाम कमा रहे हैं। जब उनके काम की सराहना की जाती है, तो तुम्बाड फिल्म की चर्चा होनी स्वाभाविक है। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म क्रेजी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस को सरप्राइज देते हुए मेकर्स ने खास अंदाज में मूवी की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुम्बाड के आइकॉनिक किरदार ने की अनाउंसमेंट

    क्रेजी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट अब डबल हो गई है। शुक्रवार को मूवी की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की गई। तुम्बाड फिल्म के आइकॉनिक किरदार दादी और हस्तर को बुलाकर फिल्म के बारे में जानकारी दी गई है। इसका प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्श में लिखा, 'हमारी प्यारी दादी और हस्तर खास तौर पर CRAZXY की रिलीज डेट की घोषणा करने के लिए एक क्रेजी अंदाज में साथ आए हैं, क्योंकि अब तो सब कुछ क्रेजी होने वाला है।' वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी चाहकर भी नहीं रोक पाएंगे। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म की कहानी कैसी होगी।

    Photo Credit- Instagram

    सोहम शाह का नया लुक आया नजर

    प्रोमो वीडियो में पीछे सोहम शाह भी नजर आ रहे हैं। खास बात है कि उनका बिल्कुल नया लुक नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं। फिल्म को लेकर लोगों के बीच हलचल भी रिलीज डेट अनाउंसमेट के बाद बढ़ गई है। पोस्ट के कमेंट में एक यूजर ने लिखा, फाइनली फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। एक अन्य ने सवाल किया कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा। वहीं, एक ने प्रोमो की लाइन को लिखा है कि भाड़ में जाए तेरा तुम्बाड।

    ये भी पढ़ें- Tumbbad Box Office: 'स्त्री-2' के बाद अब 'हस्तर' का बढ़ता जा रहा है खौफ, 'तुम्बाड' की कमाई में आया उछाल

    View this post on Instagram

    A post shared by Sohum Shah (@shah_sohum)

    कब रिलीज होगी क्रेजी फिल्म?

    इस मजेदार प्रोमो वीडियो के साथ क्रेजी की फाइनल रिलीज डेट की जानकारी सामने आ गई है। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को आप 28 फरवरी को सिनेमाघरों में देख पाएंगे। 

    ये भी पढ़ें- सोहम शाह की Tumbbad 2 बनने से ही पहले ही हो गई ढेर? फिल्म के सीक्वल से कट गया इस अहम इंसान का पत्ता