'बर्फी' में डायरेक्टर Katrina kaif को देना चाहते थे खास रोल, इस कारण फिल्म से दूर हो गईं थी एक्ट्रेस
फिल्म इंडस्ट्री में दर्जनों ऐसे किस्से हैं जिनके बारे में हम जानते होंगे और कई ऐसे भी हैं जिनके बारे में शायद ही कोई जानता होगा। आज हम आपको रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ से जुड़ा एक किस्सा बताने वाले हैं जो फिल्म बर्फी से जुड़ा हुआ है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया था। फिल्म की कास्टिंग को लेकर एक बार डायरेक्टर ने मजेदार किस्सा सुनाया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की फिल्मों की कास्टिंग में कई बार ऐसा देखा जाता है निर्देशक जिस कलाकार को देखकर अपनी फिल्म के किरदार लिखते हैं, उन्हें अपनी मूवी का हिस्सा नहीं बनाते। आपने कई बार सुना या देखा होगा कि निर्देशक के इस फिल्म के लिए पहली पसंद ये एक्टर था या ये अभिनेत्री निभाती ये किरदार।
कई बार कास्टिंग करने में मेकर्स को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म को एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके मना करने के बाद उस किरदार किसी दूसरे कलाकार ने निभाया था। ये किस्सा है साल 2012 में आई फिल्म बर्फी का।
कैटरीना कैफ और बर्फी
बर्फी का निर्देशन अनुराग बसु ने किया था। इस मूवी ने रिलीज के वक्त खास कमाई नहीं की थी मगर वक्त के साथ फिल्म ने खासी लोकप्रियता हासिल की और आज दर्शक इसके गानों से लेकर कहानी तक पर खूब प्यार बरसाते हैं। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिक्रूज नजर आई थीं। बर्फी में रणबीर का किरदार बोल नहीं सकता था।
Photo Credit-X
अनुराग बसु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म की कहानी दो लड़कियों को इर्द-गिर्द घूमती है। अनुराग फिल्म में कैटरीना कैफ को कास्ट करना चाहते थे। हालांकि किन्हीं कारणों से उन्होंने इसके लिए ना कह दिया था। आइए जानते हैं उस रोल और वजह के बारे में जिस कारण अभिनेत्री बर्फी का हिस्सा नहीं बनीं।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- रानी और शाह रुख खान के बीच इंटीमेट सीन हुआ था फोन से शूट, बिग बी को सौंपी थी जिम्मेदारी
इस वजह से नहीं बना पाई बात
इलियाना डिक्रूज ने फिल्म में श्रुति घोष का रोल प्ले किया था जिसकी कास्टिंग में पहले कोई और एक्ट्रेस नजर आने वाली थीं। उनका किरदार मूवी में काफी अहम था। निर्देशक चाहते थे कि ये किरदार कैटरीना प्ले करतीं। क्योंकि इलियाना के किरदार ने ही फिल्म का नरेशन भी किया है, वो चाहते थे कि मूवी की नरेशन में कैटरीना की आवाज हो। अनुराग ने कटरीना को 'बर्फी' की स्टोरीलाइन भी बताई थी। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था, क्योंकि वह निश्चित नहीं थीं कि दो हीरोइनों वाली फिल्म में उनका रोल निखरकर सामने आ पाएगा। बाद में यह रोल इलियाना डिक्रूज को ऑफर हुआ था।
Photo Credit- IMDb
इसके अलावा इलियाना के निभाए रोल की खास बात ये भी थी कि फिल्म में उनके किरदार के लुक की इंस्पिरेशन निर्देशक ने अपनी मां से ली थी। उन्होंने उसे वैसे ही तैयार किया था जैसे उनकी मां तैयार हुआ करती थीं। फिल्म के कई सारे सीन चार्ली चैप्लिन के दौर की फिल्मों से प्रेरित थे।
बर्फी के बाद जग्गा जासूस में दिखे साथ
'बर्फी' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इसे 85 अकादमी अवॉर्ड में बेस्ट फॉरन लेंग्वेज फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के करीब कमाई की थी। इस फिल्म की रिलीज के कई सालों बाद अनुराग बसु ने एक बार फिर कटरीना कैफ और रणबीर कपूर को एक साथ बड़े पर्दे पर लाने का फैसला किया था।
Photo Credit- Netflix
इस बार फिल्म थी 'जग्गा जासूस'। दोनों ही फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे। लंबे शेड्यूल के बाद यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रणबीर कपूर ने प्रोड्यूस भी किया था हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फ्लॉप रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।