Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानी और शाह रुख खान के बीच इंटीमेट सीन हुआ था फोन से शूट, बिग बी को सौंपी थी जिम्मेदारी

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 03 Feb 2025 03:58 PM (IST)

    साल 2006 में आई कभी अलविदा ना कहना उन फिल्मों में से एक हैं जिसके गानों से लेकर कहानी तक फैंस को मुंह जुबानी याद हैं। इस फिल्म में दो शादीशुदा कपल की कहानी को दिखाया गया था जिसे रिलीज के बाद कई तरह के विवाद का सामना करना पड़ा था। पर क्या आप जानते हैं फिल्म के एक खास सीन को खुद किंग खान ने डायरेक्ट किया था।

    Hero Image
    इस सीन को खुद किंग खान को करना पड़ा था डायरेक्ट (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 18 साल पहले रिलीज हुई 'कभी अलविदा ना कहना' दर्शकों को आज तक याद है। फिल्म में एक साथ कई एक्टर्स ने काम किया था। मूवी को रिलीज के बाद लोगों का हेट भी मिला था। फिल्म की कहानी को उस वक्त कंटेम्पररी नहीं माना गया था मगर बीतते वक्त के साथ ऑडियंस को फिल्म का मूल समझ आया और इसने लोकप्रियता हासिल की। इस फिल्म में एक सीन हैं जिसे करण जौहर ने नहीं बल्कि खुद किंग खान ने डायरेक्ट किया है। आइए बताते हैं उस खास सीन के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटीमेट शूट करने में एक्टर थे अनकंफर्टेबल

    कभी अलविदा देखने वाले दर्शकों को पता होगा कि मूवी में शाह रुख और रानी की रोमांटिक केमिस्ट्री काफी शानदार थी। फिल्म में एक होटल सीन में रानी मुखर्जी और शाह रुख खान की इंटीमेट है। IMDB की रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर बाकी चीजों में बिजी थे जिस कारण उन्होंने इस सीन को शूट करने की जिम्मेदारी शाह रुख खान को दी थी। मगर एक्टर खुद सीन को लेकर कुछ असहज महसूस कर रहे है थे जिसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन से इसे शूट करने के लिए कह दिया था।

    Photo Credit- X

    काजोल को ऑफर हुआ था ये रोल

    इस फिल्म को लेकर ये भी कहा जाता है कि रानी मुखर्जी का रोल पहले काजोल को ऑफर किया गया था। मगर काजोल ने इसके लिए ना कह दिया था। काजोल और शाह रुख खान की जोड़ी इन दिनों खूब पसंद की जा रही थी। खास तौर से करण जौहर और यश राज बैनर की मूवी में दोनों की जोड़ी बहुत पसंद की गई थी।

    Photo Credit- IMDb

    काजोल ने कई साल बाद फिल्म पर बात करते हुए कहा था कि वो रानी रानी मुखर्जी वाले रोल से एग्री नहीं कर रही थीं। उनका मानना था कि वो उस किस्म की महिला हैं जो शादी तोड़ने की जगह शादी बचाने की कोशिश करतीं। न कि फिल्म के किरदार की तरह अपनी शादी खत्म कर देतीं।

    ये भी पढ़ें- Kannappa First Look Out: माथे पर त्रिपुंड तिलक, गले में रुद्राक्ष की माला, Prabhas का कन्नप्पा से फर्स्ट लुक आउट

    कभी अलविदा ना कहना के बारे में

    फिल्म की कहानी की बात करें तो रानी मुखर्जी और शाह रुख खान ऐसे किरदार में थे जो अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिलकुल भी खुश नहीं थे। दोनों के बीच गलती से हुई मुलाकात के बाद दोस्ती हो जाती है और धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे का साथ बहुत पसंद आने लगता है।

    Photo Credit- IMDb

    शाह रुख खान की वाइफ होती हैं प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी के हसबैंड होते हैं अभिषेक बच्चन। Sacnilk के मुताबिक, फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' का बजट 45 करोड़ रुपये था जबकि इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 111.20 करोड़ रुपये का था। 

    ये भी पढ़ें- अजीब पड़ोसी और छिपकली की दावत, ओटीटी पर देखें थ्रिलर फिल्म, कमाई के आंकड़ों जान रह जाएंगे दंग