Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजीब पड़ोसी और छिपकली की दावत, ओटीटी पर देखें थ्रिलर फिल्म, कमाई के आंकड़ों जान रह जाएंगे दंग

    ओटीटी पर फिल्मों और सीरीज का भंडार है। आज हम आपको डिज्नी पर आई एक ऐसी धांसू फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने कमाई के लिहाज से तो लोगों को हैरान किया ही साथ ही कहानी ने हर मोड़ पर ऑडियंस को सोच में डाल दिया। अगर आप दृश्यम या अंधाधुन से भी कुछ बेहतर देखना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 03 Feb 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    2 घंटे 22 मिनट की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Suspense Thriller Movie: 11 जनवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक नई फिल्म आई है जिसे मिस करने की गलती आपको नहीं करनी चाहिए। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होती हैं। आज हम आपको हाल ही में ओटीटी पर आई थ्रिलर के बारे में बताने वाले हैं जिसकी कहानी के बारे में जानकर हैरान  हो जाएंगे। इस फिल्म का नाम है सूक्ष्मादर्शिनी जिसने अपने बजट बजट से 4 गुना कमाई की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट से कई गुना ज्यादा की कमाई

    यह एक ब्लैक कॉमेडी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म थी। फिल्म में बेसिल जोसेफ और नजरिया नाजिम फहाद जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए थे जो 22 नवंबर 2024 को रिलीज हुई थी। मूवी ने काफी कम वक्त में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर लिया था। फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसे हिंदी, तमिल, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया है।

    Photo Credit- X

    एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 करोड़ के बजट में बनी सूक्ष्मदर्शिनी ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 27.92 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं दुनियाभर में मूवी ने 54.36 करोड़ रुपये कमाए थे जिसमें ओवरसीज 22.25 करोड़ रुपये की कमाई भी शामिल है।

    ये भी पढ़ें- 'हम आपके हैं कौन' के बाद Salman Khan की 'भाभी' बनना चाहती थीं Madhuri Dixit, सालों बाद हुआ खुलासा

    क्या है फिल्म की कहानी?

    फिल्म की कहानी की बात करें तो नजरिया नाजिम को प्रियादर्शिनी का रोल में देखा जा सकता है। वहीं बेसिल, मनयुल के रोल में नजर आ रहे हैं। कहानी प्रियादर्शिनी से शुरू होती है जो एक होममेकर है, वो पति एंथनी और बेटी कानी के साथ पड़ोस में रहती है। काफी तलाश के बाद उसे एक कंपनी में नौकरी मिलती है।

    Photo Credit- Instagram

    साथ ही उसकी पड़ोसन स्टेफी को भी उसी कंपनी में नौकरी मिल जाती है। तभी पड़ोस में मैनुअल नाम का शख्स अपनी बूढ़ी मां ग्रेस के साथ शिफ्ट होता है। कम वक्त में ही वह आसपास के लोगों से जान पहचान बना लेता है। जब फिल्म का क्लाइमैक्स सामने आता है, तो वो सभी को चौंका देता है।

    क्लाइमैक्स सीन देख खुली रह जाएंगी आंखें

    प्रिया को मैनुअल पर शक होता है कि उसकी मां को कोई बीमारी नहीं है और वो कुछ छुपा रहा है और इसकी सच्चाई जानने के लिए उसे लेकर कई सवाल करती है। इसी बीच मैनुअल की मां घर से गायब हो जाती है। इसके बाद प्रिया को मैनुअल पर और भी शक होने लगता है। वो सोचती है कि मैनुअल ने अपनी मां के साथ कुछ गलत कर दिया है। आगे कहानी क्या दिलचस्प मोड़ लेती है उसके बारे में जानने के लिए आपको फिल्म देखनी चाहिए।

    ये भी पढ़ें- 2 साल जेल में गुजार चुकी हैं जया बच्चन की ये बहू, अब ओटीटी की फेमस सीरीज से मचा रहीं बवाल, पहचाना कौन?