Kannappa First Look Out: माथे पर त्रिपुंड तिलक, गले में रुद्राक्ष की माला, Prabhas का कन्नप्पा से फर्स्ट लुक आउट
प्रभास इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म कन्नप्पा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में वो एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं। मूवी को लेकर दर्शकों के बीच खासी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी। इसी बीच मेकर्स ने भी फिल्म से अभिनेता का पहला लुक जारी कर दिया है। पोस्टर में उनका अवतार ध्यान खींचने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kannappa First Look Out: कल्कि 2898 एडी की सफलता के बाद अभिनेता एक फिर मिलते-जुलते अवतार में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। प्रभास के फैंस उनकी नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब उनकी एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ाने के लिए कन्नप्पा के मेकर्स ने उनकी पहला लुक जारी कर दिया जिसमें वो रुद्र के अवतार में दिख रहे हैं जो किरदार के लिहाज से काफी नया है।
कैसा है फिल्म का पहला लुक?
प्रभास का लुक फैंस को काफी शानदार लग रहा है। प्रभास ने अपने इस लुक को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिस पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। उन्होंने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, 'ॐ दिव्य संरक्षक ‘रुद्र’ॐ।' प्रभास के लुक की बात करें तो वो लंबे बाल, माथे पर त्रिपुंड गले में रुद्राक्ष की माला पहने काफी अलग लग रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'रीबेल स्टार।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'इंडियन सिनेमा का स्टार।' बता दें कि फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है।

ये भी पढ़ें- अजीब पड़ोसी और छिपकली की दावत, ओटीटी पर देखें थ्रिलर फिल्म, कमाई के आंकड़ों जान रह जाएंगे दंग
अक्षय कुमार का लुक आया था सामने
बता दें इससे पहले स्काई फोर्स स्टार अक्षय कुमार का लुक फिल्म से सामने आया था। पोस्ट में वो भगवान शिव के अवतार में दिखाई दिए थे। अभिनेता ने हाथ में त्रिशूल और डमरू पकड़ा हुआ था। माथे पर भस्म गले में रुद्राक्ष की माला पहने एक्टर के लुक को फैंस ने खूब प्यार दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय और प्रभास के साथ इस फिल्म में काजल अग्रवाल नजर आ सकती हैं। अक्षय और प्रभास का लुक सामने आने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि दर्शकों को इस बार कुछ नया देखने को मिलने वाला है। वहीं कुछ फैंस मूवी से काजल के लुक का इंतजार कर रहे है।
.jpg)
कन्नप्पा के बारे में...
कन्नप्पा की बात करें तो यह अपकमिंग भारतीय तेलुगु भाषा की पौराणिक फिल्म है, जिसे मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित और मोहन बाबू द्वारा निर्मित किया जा रहा है। यह हिंदू भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कथा पर आधारित होगी। फिल्म में विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंदा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुकुंदन और मधु मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार (तेलुगु डेब्यू) के साथ कई कलाकार सपोर्टिंग रोल में नजर आने वाले हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।