Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahhi Vij तलाक के बाद Jay Bhanushali से ले रहीं 5 करोड़ एलिमनी? एक्ट्रेस बोलीं- 'अगर पैसे कमाए हैं तो...'

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 09:01 AM (IST)

    टीवी के फेमस कपल माही विज और जय भानुशाली इस वक्त अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में खबर ऐसी भी आई कि माही, जय से 5 करोड़ रुपये एलिमनी ले रही हैं। अब माही ने इन अफवाहों पर रिएक्शन दिया है। 

    Hero Image

    जय से एलिमनी लेने की खबरों पर बोलीं माही विज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। माही विज (Mahhi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कभी टीवी के लविंग कपल कहे जाने वाले माही और जय के तलाक की खबरें इस वक्त लाइमलाइट में हैं। सिर्फ तलाक ही नहीं, इन दिनों हर ओर एलिमनी की भी चर्चा हो रही है जिस पर माही ने रिएक्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, जब तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई थीं, तब माही विज ने झूठ फैलाने के लिए एक्शन लेने की डिमांड की थी। अब माही विज ने एलिमनी की अफवाहों पर रिएक्ट किया है। कहा जा रहा था कि उन्होंने जय भानुशाली संग तलाक के पेपर्स साइन कर लिए हैं और 5 करोड़ रुपये की एलिमनी की डिमांड की है।

    क्या माही विज ने ले लिया जय भानुशाली से तलाक?

    अब माही विज ने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक व्लॉग में कहा, "मैंने कहीं पढ़ा कि मैंने तलाक के पेपर साइन कर दिए हैं– प्लीज मुझे वो पेपर दिखाओ। जब तक हम खुद कुछ नहीं कहते, आपको हमारी पर्सनल जिंदगी और पर्सनल स्पेस में दखल देने का कोई हक नहीं है। मुझे पता है कि हम पब्लिक फिगर हैं, लेकिन हम आपको वही बताएंगे जो हम बताना चाहते हैं। मेरे घर पर मेरी बीमार मां और तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो समझते हैं कि क्या हो रहा है। मुझे खुशी का भी एक मैसेज आया जिसमें उसने कहा, ‘मम्मा, ये सब क्या है? ये लोग हमारी पर्सनल जिंदगी में दखल क्यों दे रहे हैं?’ स्कूल में बच्चों से भी सवाल पूछे जा रहे हैं।"

    यह भी पढ़ें- 'मैं एक्शन लूंगी...' तलाक की खबरों पर Mahhi Vij ने किया रिएक्ट, सामने आ गई सच्चाई

    Mahhi Vij

    क्या माही विज ने जय भानुशाली से ली 5 करोड़ एलिमनी?

    माही विज ने जय से 5 करोड़ रुपये एलिमनी लेने की अफवाहों पर भी बात की। उन्होंने कहा, "हमें जीने दो। सिर्फ इसलिए कि हम सेलिब्रिटी हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हमें आपके साथ सब कुछ शेयर करना होगा। एक पोस्ट में कहा गया था कि मैंने 5 करोड़ रुपये की एलिमनी मांगी है। क्या मैंने या जय ने आपको यह बताया था? जब आपके पास प्रूफ हो, तब बात करना। मेरे केस को छोड़ो, मुझे तो यह भी समझ नहीं आता कि एलिमनी क्या होती है। मेरे हिसाब से, अगर किसी आदमी ने पैसे कमाए हैं, तो अलग होने पर पत्नी का उस पर कोई हक नहीं है।"

     

    माही विज ने आगे कहा कि एलिमनी सिर्फ उन महिलाओं के लिए सही है जो हाउसवाइफ हैं और जिन्होंने जिंदगी में कभी काम नहीं किया है। उन्होंने फैंस से गुजारिश की कि अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही फैंस से प्राइवेसी की डिमांड की। उन्होंने जय को अपनी फैमिली बताया। उन्होंने कहा कि वह एक अच्छे पिता और इंसान हैं। 

    यह भी पढ़ें- Jay Bhanushali और माही विज लेंगे तलाक? शादी के 14 साल बाद कपल ने लिया बड़ा फैसला