KBC 17 के एक-एक एपिसोड के लिए Amitabh Bachchan ले रहे हैं इतनी तगड़ी फीस, जानकर उड़ जाएंगे होश
कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन (Kaun Banega Crorepati Season 17) जल्द ही शुरू होने वाला है। एक बार फिर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ...और पढ़ें
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी राज करते हैं। अपने 80s में भी वह मनोरंजन जगत में एक्टिव हैं और लगातार अपनी प्रेजेंस से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला रहे हैं।
अमिताभ बच्चन पिछले 2 दशक से टेलीविजन रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) को होस्ट कर रहे हैं। तीसरा सीजन (शाह रुख खान होस्ट) छोड़कर अमिताभ ने अभी तक सारे सीजन की होस्टिंग की कुर्सी खुद ही संभाली है।
17वें सीजन में अमिताभ की वापसी
अब कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन में फिर से अमिताभ बच्चन होस्ट बनने जा रहे हैं। उन्हें होस्ट के रूप में देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। इस बीच एक खबर सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि इस शो के प्रति एपिसोड के लिए अमिताभ बच्चन बहुत मोटी फीस ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- KBC 17: कब और कहां शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17, Amitabh Bachchan ने दिया हिंट?
केबीसी 17 के लिए अमिताभ बच्चन की फीस
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अमिताभ बच्चन केबीसी सीजन 17 के लिए बहुत मोटी फीस वसूल रहे हैं। वह प्रति एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं, यानी कि वह हफ्ते में 25 करोड़ रुपये कमाएंगे। अगर यह शो तीन महीने चलता है तो उनकी टोटल कमाई 300 करोड़ रुपये हो जाएगी। हालांकि इस आंकड़े की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई रिपोर्टों का दावा है कि दिग्गज अभिनेता भारतीय टेलीविजन में सबसे अधिक फीस लेने वालों में से एक हैं।
कब शुरू हो रहा केबीसी 17?
केबीसी के 17वें सीजन की अनाउंसमेंट हो गई है। हाल ही में, शो का प्रोमो शेयर किया गया जिसमें सुंबुल तौकीर नजर आई थीं। यह शो 11 अगस्त से टीवी पर शुरू हो रहा है। आप इसे सोनी टीवी पर 11 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे देख सकते हैं। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी मौजूद है। फिलहाल, इसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। शो का प्रोमो आते ही फैंस इसके टेलीकास्ट होने का इंतजार कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।