Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 17: अमिताभ बच्चन ने कहा कौन बनेगा करोड़पति को अलविदा, ये सुपरस्टार करेगा क्विज शो होस्ट?

    Updated: Thu, 22 May 2025 02:59 PM (IST)

    अमिताभ बच्चन साल 2000 से कौन बनेगा करोड़पति से जुड़े हुए हैं। इस क्विज शो की वह जान हैं। एक सीजन के लिए शाह रुख खान ने उन्हें रिप्लेस भी किया था लेकिन वह जादू नहीं चला पाए। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार फिर से अमिताभ बच्चन ने केबीसी को छोड़ दिया है और उनकी जगह ये स्टार लेने वाला है।

    Hero Image
    कौन बनेगा करोड़पति 17 में अमिताभ बच्चन की जगह लेगा ये सुपरस्टार/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जैसे सलमान खान के बिना बिग बॉस अधूरा है, ठीक उसी तरह सोनी टीवी के लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अमिताभ बच्चन के बिना फैंस इमेजिन भी नहीं करते हैं। साल 2000 में जब ये क्विज शो शुरू हुआ था, तब से सदी के महानायक इस शो से जुड़े हुए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन के रूतबे के सामने हॉटसीट पर बैठे सितारे हो या कंटेस्टेंट सभी सवालों के जवाब देने में कई-कई बार सोचते हैं। बिग बी के लिए केबीसी उनका एक परिवार सा बन गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो 16 सफल सीजन के बाद अब 'दीवार' एक्टर ने इस शो को अलविदा कह दिया है। सिर्फ यही नहीं, उनकी जगह कौन सा सुपरस्टार क्विज शो को होस्ट करेगा, इसकी जानकारी भी सामने आ गई है। 

    बिग बी को कौन सा सुपरस्टार करेगा रिप्लेस? 

    न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 17 में अमिताभ बच्चन को कोई और नहीं, बल्कि सुपरस्टार सलमान खान रिप्लेस कर सकते हैं। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि भाईजान की सिलसिले में केबीसी के मेकर्स से पहले से ही बातचीत चल रही है, अगर सबकुछ सही जाता है तो सलमान बिग बॉस 19 के साथ-साथ इस क्विज शो की कमान संभालेंगे। 

     यह भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 17: केबीसी के नए सीजन के रजिस्ट्रेशन शुरू, हॉट सीट तक पहुंचने की क्या होगी प्रक्रिया?

    amitabh bachchan quit kbc 17

    Photo Credit- Instagram

    सलमान खान और अमिताभ बच्चन ये दो ही बॉलीवुड के ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो न सिर्फ फिल्मी पर्दे की ऑडियंस से जुड़े हैं, बल्कि टीवी के दर्शकों को क्या चाहिए, इससे भली भांति परिचित है। अगर सबकुछ सही जाता है, तो केबीसी 17 के साथ सलमान खान का सोनी टीवी के साथ ये दूसरी बार कोलाब्रेशन होगा, इससे पहले वह इस चैनल के साथ शो 'दस का दम' होस्ट कर चुके हैं। 

    प्रोमो शूट करने के बाद अमिताभ बच्चन ने क्यों छोड़ा शो? 

    आपको बता दें कि सोनी टीवी ने 16वें सीजन के खत्म होने के साथ ही कौन बनेगा करोड़पति 17 की घोषणा कर दी थी। उन्होंने 4 अप्रैल को अमिताभ बच्चन के साथ अगले सीजन का प्रोमो शेयर किया था, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे। 

    kbc 16

    Photo Credit- Imdb

    रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि सदी के महानायक ने निजी कारणों की वजह से ये शो छोड़ा है। हालांकि, सोनी टीवी की तरफ से अभिनेता के शो से एग्जिट लेने की कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक शेयर नहीं की गई है। कौन बनेगा करोड़पति अगस्त में ऑनएयर होता है। 

    यह भी पढ़ें: KBC में अब तक कौन बना 7 करोड़ का जैकपॉट जीतने वाला विनर? हॉट सीट पर बैठकर रचा था इतिहास