Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 17: कब और कहां शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17, Amitabh Bachchan ने दिया हिंट?

    अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा केबीसी होस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं। 16वें सीजन के खत्म होने के बाद अफवाह उड़ी थी कि बिग बी अब ये शो होस्ट नहीं करेंगे। अब हाल ही में अभिनेता ने शो के नए सीजन पर अपडेट शेयर किया है जिसको लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हो गए हैं। आइए जानते हैं नए सीजन में इस बार क्या खास होने वाला है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 31 Mar 2025 06:10 PM (IST)
    Hero Image
    'केबीसी' का नया सीजन कब हो रहा शुरू? (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के शहंशाह कहलाने वाले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जल्दी ही फेमस टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन में नजर आने वाले हैं। अभिनेता कई सालों से ये शो होस्ट करते आ रहे हैं, फैंस को भी उन्हें बतौर होस्ट देखना काफी पसंद है। केबीसी ने बिग  बी को एक अलग पहचान दी है। इस बीच एक्टर ने इसके नए सीजन पर अपडेट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केबीसी 17 की तैयारी कर रहे हैं अमिताभ बच्चन

    अमिताभ बच्चन ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' के अगले सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'कम ही व्यक्ति के भाग्य का निर्धारक है और अगले सीजन के लिए शो की तैयारियां पूरी गंभीरता से शुरू हो गई है, इसलिए पहला कदम रजिस्ट्रेशन के लिए इनवाइट का प्रोमो होगा।

    Photo Credit- X

    इसके बाद उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर तीन तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक तस्वीर में वह सोफे पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि किस तरह वह फिल्म या सीरीज देखते हुए पूरी तरह लीन हो जाते हैं।

    ये भी पढ़ें- जब Karan Veer Mehra पर लगा Barkha Bisht की शादी तोड़ने का आरोप, एक्ट्रेस ने अब बताई सच्चाई

    शो देखते हुए हो जाते हैं तल्लीन

    आगे दिग्गज अभिनेता ने बताया कि क्या यह सभी के साथ होता है या सिर्फ उनके साथ होता है। जब भी एक्टर कोई फिल्म या टीवी सीरीज देखते हैं, तो उसमें वो इतना मग्न हो जाते हैं कि कुछ समय बाद लोग शो में एक किरदार की तरह जुड़ जाते हैं। साथ ही वो उसी तरह व्यवहार करने लगते हैं।

    Photo Credit- X

    उन्होंने अपने फैंस और फॉलोअर्स, को अपना प्यार बांटते हुए चैत्र सुखलादि, गुड़ी पड़वा, उगादि और ईद उल फितर की शुभकामनाएं भी दीं। फिलहाल उन्होंने केबीसी की रिलीज डेट के बारे में खुलासा नहीं किया है।

    सड़क परिवहन से बिग बी ने मिलाया हाथ

    इसके बाद मेगास्टार ने 24 मार्च को लोगों की जान बचाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ हाथ भी मिलाया। इस सम्मेलन का उद्देश्य सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और पूरे देश में जिम्मेदार ड्राइविंग प्रथाओं को प्रोत्साहित करना है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

    यह सहयोग मंत्रालय के चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान का हिस्सा है, जिसमें बिग बी लोगों से सड़कों पर अधिक जागरूक और जिम्मेदार होने का आग्रह कर रहे हैं। यह अभियान यातायात नियमों के पालन के महत्व तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में प्रत्येक व्यक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालता है।

    ये भी पढ़ें- Eid 2025: बॉलीवुड में धूम-धाम से मनाया गया ईद का जश्न, प्रियंका चोपड़ा से लेकर सुष्मिता सेन फैंस को किया विश