Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaun Banega Crorepati 17: केबीसी के नए सीजन के रजिस्ट्रेशन शुरू, हॉट सीट तक पहुंचने की क्या होगी प्रक्रिया?

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 08:37 PM (IST)

    सोनी टीवी का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति लोगों को ज्ञान की बदौलत मोटी प्राइज मनी जीतने का मौका देता है। अमिताब बच्चन बतौर होस्ट इस शो में नजर आते हैं और हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से सवाल पूछते हैं। अब शो के नए सीजन 17 (KBC 17) की शुरुआत हो रही है। इस सीजन में हॉट सीट तक पहुंचने के लिए कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।

    Hero Image
    केबीसी 17 के रजिस्ट्रेशन हुए शुरू (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोनी टीवी पर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को काफी पसंद किया जाता है। केबीसी 16 के बाद अब इसका नया सीजन शुरू होने वाला है। मेकर्स ने केबीसी 17 (Kaun Banega Crorepati 17) से जुड़ा एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। नए सीजन के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इस बार दर्शकों को शो की हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला है। खास बात है कि आप घर बैठे सवालों के सही जवाब देकर शो में शामिल होने के करीब पहुंच सकते हैं। आइए रजिस्ट्रेशन से लेकर सवाल का जवाब देने की पूरी प्रक्रिया जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब शुरू होगा केबीसी 17?

    सोनी टीवी अपने कुछ शोज के टाइमिंग में बदलाव करने वाला है। केबीसी 17 का इंतजार टीवी लवर्स को बेसब्री से है। अपडेट के मुताबिक, इस शो के नए सीजन की शुरुआत बेहद जल्द होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘साईं बाबा’ शो के प्रीमियर के साथ शो के नए सीजन की शुरुआत होगी। इसके बाद ‘बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन’, ‘पृथ्वीराज चौहान’, ‘आमी डाकिनी’ और फिर आएगा सभी लोगों का पसंदीदा शो कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन आएगा।

    घर बैठे कैसे दें सवाल का जवाब?

    सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर केबीसी 17 के लिए तीसरा रजिस्ट्रेशन सवाल शेयर किया। बता दें कि इस तरह के सवालों के सही जवाब देने वाले अगले राउंड में पहुचेंगे और जो सबसे ज्यादा सही जवाब देगा, उसे अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- टैक्स भरने में शाह रुख खान से आगे निकले Amitabh Bachchan, इस साल चुकाया इतने करोड का कर

    16 अप्रैल का सवाल क्या था?

    'उंधियू' और 'बटाटा नु शाक' इनमें से किस राज्य के भोजन का हिस्सा हैं?

    A. पश्चिम बंगाल, B. हरियाणा, C. गोवा, D. गुजरात

    सवाल का जवाब आपको 17 अप्रैल रात 9 बजे से पहले भेजना होगा। इसे भेजने के तरीके के बारे में बात करें, तो सबसे पहले आप QR कोड स्कैन करें। इसके बाद, 8591975331 पर 'KBC' व्हाट्सएप करके या फिर Sony LIV ऐप के जरिए भी अपना जवाब भेज सकते हैं।

    Photo Credit- Instagram

    केबीसी 17 को कौन करेगा होस्ट?

    कौन करेगा करोड़पति के नए सीजन को लेकर कहा जा रहा था कि इसमें बतौर होस्ट अमिताभ बच्चन नजर नहीं आएंगे। हालांकि, रजिस्ट्रेशन के प्रोमो को देखने के बाद साफ हो गया है कि पिछले सीजन की तरह इस बार भी बिग बी ही अपने अलग तरीके से कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछते नजर आएंगे।

    ये भी पढ़ें- KBC में अब तक कौन बना 7 करोड़ का जैकपॉट जीतने वाला विनर? हॉट सीट पर बैठकर रचा था इतिहास