साइबर क्राइम की कॉलर ट्यून ने लड़की का भेजा किया फ्राई, अमिताभ बच्चन ने कहा- ‘सरकार से बोलो…'
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वह अपने दिल की बात पोस्ट के जरिए फैंस तक पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं। कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करते हैं, तो बिग बी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में उन्होंने एक लड़की को करारा जवाब दिया है, जो उन्हें साइबर क्राइम कॉलर ट्यून को लेकर ट्रोल कर रही थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम उन चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनके काम पर बढ़ती उम्र का असर भी नहीं पड़ता है। इन दिनों भी वह फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं और कई बड़े प्रोजेक्ट्स में लगातार काम कर रहे हैं। बिग बी टीवी पर भी कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी एक्स पोस्ट खूब वायरल होती है। हाल ही में उन्होंने एक लड़की को करारा जवाब दिया है, जो उन्हें साइबर कॉलर ट्यून को लेकर ट्रोल कर रही थी।
इन दिनों आपने भी गौर किया होगा, जब किसी को फोन करते हैं तो एक चेतावनी साइबर ठगी के खिलाफ सुनाई देती है। इसमें किसी और की नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन की आवाज है। ज्यादातर लोग इस कॉलर ट्यून से परेशान आ चुके हैं। अब एक यूजर ने अपने अंदाज में बिग बी से इसे बंद करने की बात कही। खैर, अमिताभ ने भी लड़की को मुहतोड़ जवाब दिया।
लड़की को भारी पड़ा बिग बी को ट्रोल करना
हिंदी सिनेमा के दिग्गज और चर्चित अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी लेटेस्ट पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, बिग बी ने हाल ही में अभिषेक बच्चन की तारीफ करते हुए ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया था। इसके एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, जी हां हूजूर मैं भी तो एक फैन हूं। एक्टर के इस ट्वीट पर एक लड़की ने साइबर क्राइम वाली कॉलर ट्यून का जिक्र करते हुए उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। हालांकि, यूजर को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं होगा कि इसके बदले में उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की हाइट देखकर टेंशन में आ गए थे Aamir Khan, सताने लगा था इस बात का डर
लड़की ने पोस्ट में लिखा, तो फोन पर बोलना बंद करो भाई। इसका जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा, सरकार से बोलो भाई। उन्होंने हमसे जो कहा हमने कर दिया। अब बिग बी का हालिया ट्वीट वायरल हो रहा है और लोग उनके जवाब पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी। अभिनेता के फैंस तो उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
Photo Credit- Instagram
दूसरे यूजर ने भी की अमिताभ को ट्रोल करने की कोशिश
इस लड़की के अलावा, कई अन्य यूजर्स ने भी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर को ट्रोल करने की कोशिश की। एक यूजर ने लिखा, सॉलिड नशा करते हो सर। इस पर महानायक ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, एक नशा किए हुआ व्यक्ति ही ऐसा लिख सकता है। जैसा ठीक आपने लिखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।