Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन की हाइट देखकर टेंशन में आ गए थे Aamir Khan, सताने लगा था इस बात का डर

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 09:48 AM (IST)

    अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) को सिनेमा का बड़ा सुपरस्टार माना जाता है। छोटे कद काठी के आमिर ने बॉलीवुड में बहुत नाम कमाया है। हाल ही में सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) एक्टर ने इस बात का खुलासा किया है कि करियर की शुरुआत में अमिताभ बच्चन जैसी लंबी हाइट के एक्टर्स को देखकर वह टेंशन में आ गए थे।

    Hero Image
    अभिनेता अमिताभ बच्चन और आमिर खान (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपनी अपकमिंग मूवी सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को लेकर इस वक्त सुपरस्टार आमिर खान (Aamrir Khan) का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। मूवी के प्रमोशन को लेकर आमिर लगातार मीडिया इंटरव्यूज दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान आमिर ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है कि करियर की शुरुआत में वह महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे लॉन्ग हाइट वाले एक्टर्स को देखकर टेंशन में गए थे और अपनी हाइट को लेकर चिंतन करने लगे। इस पूरे मामले पर फिलहाल आमिर ने विस्तार से बात की है, आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या-क्या कहा है। 

    हाइट बन गई मसला

    आमिर खान सितारे जमीन पर प्रमोशन में लगे हुए हैं, इस आधार पर हाल ही में उन्होंने जस्ट टू फैमिली के साथ बातचीत करते हुए अपनी हाइट को लेकर मजेदार किस्सा सुनाया है। उन्होंने कहा- 

    ये भी पढ़ें- 8 साल तक नहीं रिलीज के तरसती रही थी Aamir Khan के पिता की फिल्म, कर्ज में डूब गया था परिवार

    जब मैंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था तो उस वक्त अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे लंबे-लंबे कलाकार की सिनेमा जगत में तूती बोल रही थी। अमित जी तो 6 फुट से ज्यादा लंबे हैं। मैं सोच में पड़ गया था कि मेरी तो हाइट काफी छोटी है,

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    उस लिहाज से मैं ऐसे सुपरस्टार्स की तुलना में कैसे सफल हो पाऊंगा। मैं डर गया था कि इंडस्ट्री में मेरी दाल गलेगी या नहीं। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता तो मैं सहज महसूस करने लगा और चीजें आसान होती चली गईं। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इस तरह से हाइट को लेकर आमिर खान ने बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि बेशक आमिर का लंबाई छोटी है, लेकिन बतौर एक्टर सिनेमा जगत में उनका कद काफी बड़ा है। 90 के दशक से लेकर अब तक वह मूवीज में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाते हुए नजर आ रहे हैं। 

    सितारे जमीन पर से करेंगे वापसी

    लगभग 3 साल के वनवास के बाद आमिर खान सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। सितारे जमीन पर उनकी कमबैक मूवी है, जो 20 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस मूवी के ट्रेलर को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है और वह सितारे जमीन पर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि आमिर की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा 2022 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के लिहाज से वह फिसड्डी साबित हुई थी।

    ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Review: 'आंख खोल देगी', इस शख्स ने Aamir Khan की फिल्म को दिए फुल मार्क्स