Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 साल तक नहीं रिलीज के तरसती रही थी Aamir Khan के पिता की फिल्म, कर्ज में डूब गया था परिवार

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 04:25 PM (IST)

    सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने ये खुलासा किया है कि उनके पिता और बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर ताहिर हुसैन की एक फिल्म 8 साल तक रिलीज के लिए तरसती रही थी।

    Hero Image
    सुपरस्टार आमिर खान और उनके पिता (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर अभिनेता की अपनी एक संघर्ष की कहानी होती है, जिसके चलते वह सफलता के मुकाम तक पहुंचते हैं। हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की भी एक ऐसी ही बैक स्टोरी है, जो उनके पिता और बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) से जुड़ी हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बतौर प्रोड्यूसर ताहिर ने 70 के दशक में एक फिल्म बनाई थी, जिसके लिए उन्होंने ब्याज पर पैसे उधार लिए थे। ताहिर की ये मूवी 8 साल तक रिलीज ले अटकी रही थी। इस मामले का खुलासा हाल ही में आमिर खान के एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान किया है। 

    कर्ज में डूब गया था आमिर का परिवार

    इन दिनों आमिर खान अपनी अपकमिंग मूवी सितारे जमीन पर के प्रमोशन में लगे हुए हैं। इस मूवी के प्रमोशन के दौरान हाल ही में आमिर ने राज समानी के पॉडकास्ट में शिरकत की और अपने पिता के संघर्ष पर खुलकर बात की है बताया- 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    ये भी पढ़ें- Aamir Khan की अगली फिल्म पर लगी मुहर, इस साउथ डायरेक्टर संग पहली बार करेंगे काम

    बात उस दौर की है, मेरा पिता ने एक फिल्म बनाई लॉकेट। इसके लिए उन्होंने 36 प्रतिशत की ब्याज पर पैसे उधार लिए थे। स्टार कास्ट के बिजी शेड्यूल और पिताजी की फाइनेंशियल समस्याओं के चलते 8 साल तक लॉकेट लटकी रही। घर पर कर्जदारों के फोन आते थे कि पैसे कब दे रहे हैं, परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। लेकिन पिताजी ने हार नहीं मानी फाइनली लॉकेट जब रिलीज हुई तो पिताजी ने सबका पैसा लौटा दिया था।

     

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    इस तरह से आमिर खान ने पिता ताहिर हुसैन को लेकर एक रोचक किस्सा साझा किया। फिल्म लॉकेट में जितेंद्र, रेखा और विनोद मेहरा ने अहम भूमिका को अदा किया था और ये एक सफल मूवी के तौर पर जानी जाती है। बता दें कि एक स्टार किड के तौर पर आमिर ने अपने पिता का नाम काफी रोशन किया है। 

    कब रिलीज हो रही है सितारे जमीन पर 

    लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के करीब 3 साल बाद अब आमिर खान सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। गौर किया जाए आमिर की अपकमिंग मूवी सितारे जमीन पर की रिलीज डेट की तरफ तो 20 जून को ये मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस मूवी को बॉलीवुड में आमिर के कमबैक के तौर पर भी देखा जा रहा है। 

    ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Review: 'आंख खोल देगी', इस शख्स ने Aamir Khan की फिल्म को दिए फुल मार्क्स