Aamir Khan ने बताई भांजे इमरान खान के एक्टिंग छोड़ने की वजह, कहा- 'उसे स्टार नहीं, एक्टर बनना था'
आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों बॉलीवुड कमबैक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनके साथ जेनेलिया नजर आएंगी। फिल्म का काफी बज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। फिल्म प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने भांजे इमरान खान की एक्टिंग छोड़ने की वजह के बारे में बात की है। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट का क्या कुछ कहना है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान ऐसे अभिनेता हैं, जो फिल्मी किरदार में फिट होने के लिए खूब मेहनत करते हैं। चाहे फिर उन्हें फिटनेस में बदलाव ही क्यों ना करना पड़े। पीके से लेकर दंगल जैसी उनकी फिल्मों का जिक्र अक्सर सिनेमा लवर्स के बीच चलता है। इन दिनों वह 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके जरिए वह बॉलीवुड में कमबैक करेंगे।
दरअसल, लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के दौरान वह अलग-अलग विषयों पर खुलकर बात कर रहे हैं। इसी दौरान अब उन्होंने भांजे इमरान खान के एक्टिंग करियर पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आमिर खान के भांजे ने क्यों छोड़ी एक्टिंग?
आमिर खान (Aamir Khan) का कहना है कि इमरान खान एक एक्टर बनना चाहते हैं और वह हीरोगिरी करने में थोड़े असहज हैं।अपने भांजे इमरान के बारे में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'हां, इमरान में एक खास रचनात्मक प्रवृत्ति जरूर है। इस वजह से उसे मुख्य धारा की हिंदी फिल्मों में फिट होना थोड़ा कठिन लगता है। हिंदी सिनेमा उसके लिए स्वाभाविक स्थान नहीं है।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- ‘हमारे पास VFX है…’ Sitaare Zameen Par में 23 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करने पर Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी
उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'जब आप उसे जाने तू और देल्ही बेली (2011) जैसी फिल्मों में काम का मौका देंगे, तो वह तारीफ के लायक काम करेगा। लेकिन आप उसे एक हिंदी फिल्म में काम का ऑफर देंगे, तो वह फिट नहीं होगा। वह फिल्म में एक रियल जिंदगी के इंसान का रोल निभाना चाहता है। खैर, हर कोई उसे मुख्यधारा की फिल्मों के लिए साइन करना चाहता था, क्योंकि वह अच्छा दिखता है और फिटनेस के मामले में भी सही है। लेकिन वह तो एक एक्टर बनना चाहता है, स्टार नहीं।'
Photo Credit- IMDb
इमरान खान का एक्टिंग करियर
इमरान खान के ऑनस्क्रीन डेब्यू की बात करें, तो उन्होंने कयामत से कयामत तक और जो जीता वही सिकंदर जैसी फिल्मों में आमिर खान के बचपन का किरदार निभाया। इसके बाद उन्होंने साल 2008 में जेनेलिया डिसूजा के साथ जाने तू या जाने ना में लीड अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। इन दिनों इमरान वापसी की तैयारी में हैं। हाल ही में उन्होंने बताया था कि प्राइम वीडियो के साथ एक सीरीज पर काम चल रहा था, लेकिन वह बंद हो गई। अब एक्टर किसी अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में लगे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।